Tuesday 20th of January 2026 01:19:39 AM

Breaking News
  • बीजेपी को मिला नया बॉस ,नितिन नवीन निर्विरोध चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष |
  • कुलदीप सिंह सेंगर को फिर नहीं मिली राहत ,उन्नाव रेप पीडिता के पिता की मौत के मामले में सजा निलम्बित करने की याचिका ख़ारिज |
  • T-20 विश्व कप से बाहर हो सकता है बांग्लादेश|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Nov 2023 5:30 PM |   283 views

लेडी मजिस्ट्रेट के घर दरवाजा तोड़कर घुस गया नायब तहसीलदार, कपड़े फाड़े और रेप की कोशिश

यूपी के बस्‍ती जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है| यहां विवादों को पलभर में सुलझाने वाली लेडी मजिस्ट्रेट को अपनी इज्‍जत और जान बचाने के लिए बेड के नीचे छिपना पड़ना| सदर तहसील के नायब तहसीलदार पर घर में घुसकर महिला नायब तहसीलदार से रेप की कोशिश का आरोप लगा है| महिला नायब तहसीलदार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई|  

दरअसल, सदर तहसील में तैनात लेडी मजिस्ट्रेट 12 नवंबर की रात घर में अकेली थीं| आरोप है कि नायब तहसीलदार रात करीब 1 बजे अचानक घर का दरवाजा खटखटाने लगे| आरोप है कि जब लेडी मजिस्ट्रेट ने दरवाजा नहीं खोला तो नायब तहसीलदार पीछे के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस आए|

बेड के नीचे छिपकर बचाई जान 
आरोप है कि नायब तहसीलदार ने पहले जमकर पिटाई की| इसके बाद दुष्‍कर्म की कोशिश की. विरोध किया तो शरीर के कई हिस्‍सों पर दांत से काट लिए| इतना ही नहीं पर्श पर भी पटक जबरदस्‍ती करने लगा, विरोध करने पर गला दबाकर हत्‍या की कोशिश की| किसी तरह बेड के नीचे छिपकर जान बचानी पड़ी| 

परिजनों के साथ थाने पहुंची लेडी मजिस्ट्रेट
लेडी मजिस्ट्रेट ने बताया कि नायब तहसीलदार की इस करतूत की वजह से वह घर में ही तीन दिनों तक डरी सहमी रहीं| 15 नवंबर को तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने माता-पिता के पास चली गईं| इसके बाद परिजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपी नायब तहसीलदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई| 

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज 
पूरे मामले में एएसपी दीपेंद्र चौधरी कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| नायब तहसीलदार के खिलाफ धारा 376, 307, 452, 323, 504, 354, 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है| मामले की कोतवाली पुलिस से जांच कराई जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी| 

 

Facebook Comments