प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य डाक्टरेट आफ साइन्स से सम्मानित हुए


इनकी 36 बर्षो से अधिक की कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कार्यो, अनुभवों, प्रकाशनों आदि को देखते हुए वर्ल्ड पीस ऑफ यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी नई दिल्ली ने डाक्टरेट इन साइन्स इन एग्रीकल्चर ( डी.एससी. कृषि विज्ञान) विशेषज्ञता पौध स्वास्थ्य ( हानिकारक कीट) प्रबंधन मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।
सेवा निवृत्त के बाद प्रो.मौर्य ने एक प्रोफेसर रवि सुमन कृषि एवं ग्रामीण विकास ( प्रसार्ड) ट्रस्ट की स्थापना फरवरी 2022 में अपने पैत्रिक गाँव मल्हनी ( भाटपार रानी देवरिया) में की है। जिसके निदेशक / अध्यक्ष है। जिसके माध्यम से कृषि एवं ग्रामीण विकास से सम्बंधित नई तकनीक क्षेत्र के किसानों, ग्रामीणों के बीच विभिन्न माध्यमों से पहुँचाने का प्रयास करते है। 64 बर्षो की आयु में भी काफी सक्रिय भूमिका ग्रामीणों के बीच निभा रहे है।
Facebook Comments