Thursday 6th of November 2025 02:46:32 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Nov 2023 5:21 PM |   263 views

टाइगर-3’ फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 9.06 करोड़ का शानदार कारोबार किया

पिछले कुछ महीनों में शाहरुख खान ने अपनी ‘पठान’ और ‘जवान’ के जरिए जो रिकॉर्ड्स बनाए हैं, अब उन्हें तोड़ने के लिए टाइगर की एंट्री होने वाली है. बस 3 दिन और बाकी है, फिर हर तरफ सिर्फ टाइगर ही टाइगर होगा|

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर-3’ दिवाली पर रिलीज हो रही है, लेकिन पटाखों के शोर से ज्यादा इस फिल्म का शोर सुनाई देने लगा है| 4 नवंबर से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में ‘टाइगर-3’ ने जो शानदार कलेक्शन किया है, उसे देखने के बाद ये तो तय है कि, फिल्म ओपनिंग डे पर गदर मचाने वाली है| फिल्म के सामने पहले ही दिन बेशक कुछ चुनौतियों जरूर हैं, लेकिन टाइगर की एंट्री इस बार काफी यादगार होगी|

बीते कुछ महीने बॉलीवुड के लिए बेहद शानदार रहे हैं| पठान, जवान और गदर-2 ने रिलीज के बाद जितना धमाल मचाया, एडवांस बुकिंग के मामले में भी ये फिल्में काफी आगे रही हैं| एडवांस बुकिंग में टाइगर-3 के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, फिलहाल सलमान अपने जिगरी यार शाहरुख खान की जवान से काफी पीछे हैं|

सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार रात 8 बजे तक ‘टाइगर-3’ के पहले दिन के लिए कुल 3 लाख 28 हजार 938 टिकट बिक चुके हैं| जबकि, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 9.06 करोड़ का शानदार कारोबार भी कर लिया है| बता दें कि, पहले मेकर्स ने एडवांस बुकिंग शुरू करने के लिए 5 नवंबर को चुना था, आखिरी वक्त में इसे बदलकर 4 नवंबर से बुकिंग शुरू की गई|

दरअसल कुछ घंटो पहले तक कमाई का आंकड़ा 8 करोड़ 42 लाख रुपये के आसपास था, लेकिन कुछ ही देर में ये 9 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, यानी काफी तेजी के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ के फैंस एडवांस टिकट्स की बुकिंग कर रहे हैं|

बता दें कि, एडवांस बुकिंग के मामले में बीते दिनों सलमान खान ने रणवीर सिंह की फिल्म को पीछे छोड़ दिया था| हालांकि, फिल्म अभी शाहरुख खान की जवान से तो काफी पीछे हैं, लेकिन अब भी तीन दिन बाकी है, ऐसे में ओपनिंग डे पर फिल्म शानदार कमाई कर लेगी|

सलमान खान की ‘टाइगर-3’ में जहां सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी धमाल मचाते नजर आएंगे| वहीं शाहरुख खान के कैमियो का भी फैंस को इंतजार है| इनके अलावा ऋतिक रोशन भी इस फिल्म में दिखाई देंगे| जिनके सीन को फिल्म में अब बड़ा कर दिया गया है|

बता दें कि, इसके लिए रिलीज से 6 दिन पहले ही एक्टर ने शूटिंग भी की है| इसी के साथ फिल्म में 2 मिनट 22 सेकंड का सीन और जोड़ा गया है| मेकर्स फिल्म को बेहतर बनाने के लिए तमाम कोशिशें करते नजर आ रहे हैं|

Facebook Comments