Saturday 10th of January 2026 11:52:06 AM

Breaking News
  • अमित शाह कार्यालय के बाहर TMC सांसदों का प्रदर्शन ,पुलिस ने हिरासत में लिया तो भड़की महुआ मोइत्रा |
  • बिहार सरकार ने गन्ना मूल्य में 15से 20 रु प्रति क्विंटल बढ़ोतरी की |
  • उत्तर प्रदेश में गलन ठिठुरन जारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Nov 2023 5:28 PM |   344 views

एल्विश यादव से चार घंटे तक पुलिस ने की पूछताछ

एल्विश यादव की रेव पार्टी केस में एक बड़ा मोड़ सामने आया है| नोएडा पुलिस के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में एल्विश ने बताया कि सांपों का अरेंजमेंट बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया अपनी शूटिंग के लिए करता था| एल्विश यादव से मंगलवार रात करीब चार घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की थी| जिसके बाद एल्विश से कई सवाल किए गए, जिनमें से कुछ के जवाब पुलिस एल्विश ने दिए हैं|

नोएडा पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, जब वायरल वीडियो को लेकर एल्विश से सवाल पूछा गया तो एल्विश ने जानकारी दी कि सांपों का अरेंजमेंट फाजिलपुरिया अपनी शूटिंग के लिए करता था| उसी सेट का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट किए हैं|

पुलिस सूत्रों की माने तो एल्विश ने शुरू के आसान सवालों का आराम से जवाब दिया| लेकिन, बाद में गोल-मोल बात करने लगे. एल्विश को फिर से पूछताछ के लिए दोबारा बुलाया जाएगा|

बता दें कि विख्यात यूट्यूबर एल्विश पर आरोप लगे हैं कि वह रेव पार्टी, सांपों के जहर के सप्लाई और लड़कियों को सप्लाई करते थे| इस मामले में पुलिस ने 5 सपेरों को सांपों के साथ पकड़ा था जिनका जहर रेव पार्टी में इस्तेमाल किया जाता था| पुलिस ने मंगलवार रात को पूछताछ के बाद एल्विश को फिर से बुलाया था लेकिन, एल्विश पुलिस की पूछताछ में दोबारा नहीं पहुंचे हैं. फिलहाल पुलिस इस नए एंगल पर जांच को आगे बढ़ा रही है|

यह पूरा मामला तब सामने आया जब पीपुल फॉर एनिमल एनजीओ ने नोएडा पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की और फर्जी क्लाइंट बनकर रेव पार्टी के लिए सपेरों को बुलाया था| पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मौके से 5 सपेरों को सांपों के साथ पकड़ लिया था जिनका जहर रेप पार्टी में इस्तेमाल किया जाना था| इसके बाद पुलिस में एल्विश यादव का नाम भी दर्ज कराया गया था जिसमें सबूत के तौर पर एक कॉल रिकॉर्डिंग पेश की गई थी|

Facebook Comments