Thursday 30th of October 2025 01:16:32 PM

Breaking News
  • आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत ,6 महीने के लिए चिकित्सा आधार पर रिहा |
  • नवनीतराना को जान से मारने की धमकी ,हैदराबाद से आया ख़त ,FIR दर्ज |
  • शहाबुद्दीन के परिवार को टिकट देकर RJD ने दिया अपराधियों को बढ़ावा ,बिहार में नहीं चलेगा माफिया राज – योगी आदित्यनाथ
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 5 Nov 2023 6:42 PM |   407 views

परमाणु बम की धमकी देने वाले इजराइल के मंत्री अमिहाई एलियाहू को हटाया गया

इजराइल और हमास के बीच जंग के बीच परमाणु बम की धमकी देने वाले इजराइल के मंत्री को हटाया दिया गया है| मिनिस्टर अमिहाई एलियाहू के बयान ने इजराइल और अमेरिका में खलबली मचा दी थी|  इजराइल के लिये यह बयान बड़ी मुसीबत बन गया है| अरब देशों का उस बयान के बाद दबाव और बढ़ेगा |इससे बीच का रास्ता निकालने की अमेरिकी कोशिशों को धक्का लगा है|

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को विरासत मंत्री अमीचाई एलियाहू के बयान की निंदा की थी, जिसमें दावा किया गया था कि गाजा पट्टी पर परमाणु बम गिराना “संभावनाओं में से एक” था, यहां तक ​​कि फिलिस्तीन स्थित हमास आतंकवादियों के खिलाफ युद्ध भी तेज हो गया है|

सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर इजरायल के प्रधानमंत्री के आधिकारिक हैंडल पर लिखा, “मंत्री अमिहाई एलियाहू के बयान वास्तविकता पर आधारित नहीं हैं. इजराइल और आईडीएफ निर्दोषों को नुकसान पहुंचाने से बचने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून के उच्चतम मानकों के अनुसार काम कर रहे हैं| हम अपनी जीत तक ऐसा करना जारी रखेंगे|

बता दें कि एलियाहू ने कहा था, ” परमाणु बम गिराना संभावनाओं में से एक है.” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इतामार बेन ग्विर की धुर दक्षिणपंथी पार्टी के एलियाहू सुरक्षा कैबिनेट का हिस्सा नहीं हैं, जो युद्धकालीन निर्णय लेने में शामिल है, न ही उनका हमास आतंकवादी समूह के खिलाफ युद्ध का निर्देश देने वाली युद्ध कैबिनेट पर प्रभाव है।

एलियाहू ने गाजा में किसी भी मानवीय सहायता की अनुमति देने पर आपत्ति जताई थी| मंत्री के हवाले से कहा गया, “हम नाजियों को मानवीय सहायता नहीं सौंपेंगे| गाजा में शामिल न होने वाले नागरिकों जैसी कोई चीज नहीं है|

Facebook Comments