Monday 22nd of September 2025 12:34:46 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Aug 2023 5:14 PM |   419 views

“मेरी माटी, मेरा देश” विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर  द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के अंतर्गत अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर ओमप्रकाश राव इंटरमीडिएट, कालेज में “मेरी माटी, मेरा देश” विषयक छात्र-छात्राओं के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में कुल 75 छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतिभागिता की गई।प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा पर सुंदर चित्रांकन किए।

प्रतियोगिता में पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह में ओमप्रकाश राव इंटरमीडिएट, कालेज  के प्रधानाचार्य अवधेश गुप्ता एवं समन्यवक राजीव राव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार अंशु शर्मा व द्वितीय पुरस्कार अंगिता सिंह, तृतीय पुरस्कार पायल यादव को  सांत्वना पुरस्कार अर्पिता सिंह व आदित्य गौड़ को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापन संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया। विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण व पंच प्रण शपथ भी किया गया। 

राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के समापन समारोह के “मेरी माटी मेरा देश” अंतर्गत अमृत कलश एवं सेल्फी पाइंट की स्थापना की गई तथा समस्त कार्मिकों के द्वारा पंच प्रण की शपथ ली गई।

उक्त अवसर पर सत्यदेव कुँवर, जयकरण सिंह, नन्दलाल शर्मा, पूजा यादव, नेहा गौतम आदि शिक्षक एवं शिक्षिकायें तथा श्रवण कुशवाहा, जितेंद्र यादव, धीरेंद्र मिश्रा, मीरचंद, नसीरुद्दीन बेग, गोविंद, अमित सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments