By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
25
May
2023
7:11 PM
| 293 views

देवरिया- उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया है कि जिलाधिकारी एवं मा० उच्च न्यायालय प्रयागराज के आदेश के अनुपालन में आज राजकीय औद्योगिक आस्थान देवरिया में भुखण्ड सं0-एस-1, मेसर्स अंचल भारती प्रिंटिंग प्रेस एवं मेसर्स केमिकल एण्ड एलायड प्रोडक्ट भूखण्ड सं0-ए-1 द्वारा राजकीय औद्योगिक आस्थान में आम सड़क पर किये गये अतिक्रमण को जिला प्रशासन के मदद से दूर करा दिया गया है। तदोपरान्त उत्पन्न मलवे को नगर पालिका के मदद से हटवाया जा रहा है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया है कि इस प्रकार अवमुक्त हुई सड़क पर लोक निर्माण विभाग देवरिया द्वारा अवशेष सड़क का निर्माण कराये जाने हेतु एडीएम वित्त एवं राजस्व को अवगत कराया गया है।