
कुशीनगर- चुनाव प्रचार में बिना अनुमति के प्रचार वाहनों पर आज उप जिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह द्वारा एफएसटी/एसएसटी दलों के साथ कार्यवाही की गई। इस क्रम में कोतवाल पडरौना राज प्रकाश सिंह, सदर लेखपाल योगेंद्र गुप्ता आदि ने नगर में घूम घूम कर विभिन्न चुनाव लड़ने वाले दलों की बिना अनुमति के प्रचार कर रहे 07 गाड़ियों को पकड़कर उनके विरुद्ध कोतवाली पडरौना में कानूनी कार्यवाही की गई।