Monday 22nd of September 2025 05:17:53 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 Feb 2023 6:12 PM |   244 views

रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों को केंद्र सरकार की 8 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा- जिलाधिकारी

देवरिया-जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज जलकल परिसर में स्ट्रीट वेंडरों को केंद्र सरकार की आठ फ्लैगशिप स्कीमों का लाभ पहुंचाने के लिए स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत आयोजित विशेष कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों के जीवन मे स्वनिधि योजना से समृद्धि का द्वार खुल रहा है। 
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिजनों की सोशियो-इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग करने के साथ ही उन्हें समाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली केंद्र सरकार की 8 फ्लेगशिप योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
 
जिन योजनाओं से जोड़ा जाएगा उनमें पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, बीओसीडब्ल्यू के अंतर्गत पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना व पीएम मातृ वंदना योजना आदि शामिल हैं। इसके लिए आज जनपद में  देवरिया नगर पालिका, गौरा-बरहज, रुद्रपुर, लार, सलेमपुर, भाटपाररानी, गौरी बाजार भटनी बाजार एवं मझौलीराज आदि 9 नगर निकायों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
 
कैंप 16 फरवरी तक चलेगा जिसमें सभी संबंधित विभाग के कार्मिक उपलब्ध रहेंगे। स्वनिधि से समृद्धि योजनान्तर्गत जनपद में लगभग 6000  स्ट्रीट वेंडरों को लाभ पहुंचाया जाएगा। डीएम ने जनपद के समस्त स्ट्रीट वेंडरों से योजना का लाभ उठाने का अनुरोध किया।
 
जिलाधिकारी ने विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए बनाये गए काउंटरों का भी निरीक्षण किया एवं कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस शिविर में आने वाले प्रत्येक रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को इन योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाए। किसी भी दशा में उन्हें निराश करके वापस न लौटाया जाए। सीएमओ डॉ राजेश झा ने पीएम मातृ वंदना और जननी सुरक्षा योजना की जानकारी दी।
      
इस अवसर पर एसडीएम सौरभ सिंह, ईओ रोहित सिंह, पीओ डूडा विनोद कुमार मिश्रा, एलडीएम अरुणेश कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर सहित बड़ी संख्या में रेहड़ी पटरी व्यवसायी उपस्थित थे।
Facebook Comments