SEIL यात्रियों ने किया कुशीनगर जनपद के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण

कुशीनगर प्रस्थान के समय गोरखपुर कुशीनगर बॉर्डर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा SEIL यात्रियों का भव्य स्वागत व अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. निगम मौर्य ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि पूर्वोत्तर राज्य के प्रतिनिधियों का कुशीनगर जनपद में आगमन हुआ है।
SEIL का अभिप्राय भारत की एकता, अखंडता , संस्कृति और सभ्यता को एक सूत्र में बांधने से है।
SEIL यात्रा के माध्यम से हजारो युवाओं को देश को जानने का अवसर मिलता है, यह यात्रा छात्रों को समाज में उनकी भूमिका को और बेहतरीन ढंग से समझने का अवसर देगी।
एबीवीपी गोरक्ष प्रांत सहमंत्री तथा प्रांत सील यात्रा संयोजक मयंक राय ने बताया कि आज SEIL (अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन) यात्रा का तीसरा दिन है पूर्वोत्तर राज्य से आये प्रतिनिधियों ने कुशीनगर के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।

Facebook Comments