नागरिक मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का कार्य करती रहूँगी – अलका
देवरिया – आज नगर पालिका परिषद देवरिया के पंडित दीनदयाल सभागार में पालिकाध्यक्षा अलका सिंह द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया | उक्त कार्यक्रम में अलका सिंह ने सभी पत्रकार बंधुओं को नववर्ष की शुभकामना दी |
अलका सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 12 दिसम्बर 2017 को अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद, देवरिया के रूप में दुसरी बार शपथ ग्रहण कर सकी थी। वर्तमान समय में 05 जनवरी, 2023 को अधोहस्ताक्षरी का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। वर्ष 2017 से प्रारम्भ कार्यकाल चुनौती भरा रहा, प्रशासनिक तौर पर डम्पिंग ग्राउन्ड भूमि क्रय तक सभी वित्तीय मदों के संचालन पर रोक के कारण 01 वर्ष तक कोई कार्य नहीं हो सका था।
तत्कालीन जिलाधिकारी देवरिया के सहयोग से उसरा बाजार में भूमि कय किया गया जिससे एक
बहुत बडे समस्या कूडा निस्तारण का हल होने के बिलकुल करीब पहुॅचा जा सका। साथ ही तथा
कूडे के समुचित प्रबन्धन हेतु एम०आर०एफ० सेन्टर भुजौली कालोनी में बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के अनुसार गो-वशं की सुरक्षा हेतु कान्हा गौ-शाला का निर्माण रामगुलाम टोला में कराया गया जिसमें गौ-वंश को खिलाने पिलाने जिला पशु अस्पताल से
निरन्तर देख भाल करके संचालन हो रहा है।
विकास की ओर निरन्तरता बनायी जा रही थी तभी वैस्विक महामारी कोविड-19 प्रारम्भ हो गया और सबकुछ पुनः रूक गया। इस महामारी से हमारे नगर वासी भी प्रभावित रहें फिर भी कम संसाधन के बावजूद अपने स्वच्छता मित्रों साथ दवाओं का छिडकाव साफ सफाई कराया गया। हर जरूरत मन्द को दोनो समय का भोजन उपलब्ध कराया गया।
कोविड-19 से उबरने के बाद कम बजट प्राप्त होने संकट प्रारम्भ हो गया विधायक सदर
देवरिया के प्रभावी पहल एवं प्रशासनिक सहयोग से बजट बढा तथा शासन द्वारा धन अवमुक्त किया
गया जिससे सड़को नाले नालियों का निर्माण अनवरत रूप कराया जा रहा है।
नगर पालिका देवरिया की वित्तीय स्थिति में सुधार हेतु भुजौली कालोनी में सड़क के किनारे दुकान बनाने हेतु रोजगार के इच्छुक व्यक्तियों को निलामी के जरिए दुकान आवंटित किया गया है। इसी प्रकार स्टेशन रोड पर व्यवसायिक काम्पलेक्स का उद्घाटन हो चुका है तथा अबूबकर नगर स्थित रिक्त भूमि पर व्यवसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कार्य का शिलान्यास कराया गया है।
भुजौली कालोनी में स्थानीय निवासी गण को दो पार्क का कार्य पूर्ण कराकर समर्पित किया गया है। जलकल कार्यालय को नव निर्माण कर पालिका की समस्या हेतु कन्ट्रोल रूम तथा जलकल कार्यालय संचालित करा दिया गया है।
हमने हर नगरवासी के लिए उपलब्ध रहने का संकल्प पूरा किया है मुझसे जब चाहे नगर पालिका कार्यालय एवं आवास पर मिलने का क्रम जारी रखा गया नगर क्षेत्र में छोटी बडी समस्या के निदान हेतु जहाँ जरूरत होती है पालिका के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी के साथ पहुॅचा गया।
सबसे महत्वपूर्ण विषय यह था कि शासन, जिला प्रशासन, मीडिया, प्रबुद्धजन का पूरा सहयोग कठिन परिस्थितियों में मिलता रहा हा यह भी सच है कि सभी जरूरत अब भी पूरा नहीं हो सका है जिसके लिए प्रयास जारी है। अब आगे आप सब एवं हमारे मार्ग दर्शक नगर वासियों के सहयोग से हर नागरिक मूल भूत सुविधाओं को पूरा करने का कार्य करती रहूँगी।