Tuesday 23rd of September 2025 04:37:03 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Dec 2022 5:33 PM |   283 views

फसल क्षतिपूर्ति पाने वाले 5 किसानों को सम्मानित किया गया

बलरामपुर -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत आज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया।  जिसमें फसल बीमा में जनपद के सबसे अधिक क्षतिपूर्ति पाने वाले 5 किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोष्टी के दौरान फसल बीमा जिला प्रबंधक निखिल कुमार के द्वारा फसल बीमा के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई|
 
प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा किसान भाई अपने फसलों की बीमा कराएं जिससे आपदाओं से फसलों की हुई क्षतिपूर्ति की भरपाई हो सकेगी एव किसान भाइयों की गाढ़ी कमाई को नुकसान होने से बचाया जा सकेगा।
 
वही जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में किसानों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है , प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु किसान ज्यादा से ज्यादा अपना पंजीकरण कराएं एवं कामन सर्विस सेंटर का पंजीकरण कराने हेतु सहयोग ले।
 
उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह , जिला कृषि अधिकारी आर पी राणा, सीएससी जिला प्रबन्धक अमित कुमार सिंह एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड लखनऊ के तरफ से जिला प्रबन्धक 
निखिल कुमार यादव,सीएससी वीएलई आदि उपस्थिति थे।
Facebook Comments