फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नहीं होने पर 1533 पर दे सकते है सूचना- अधिशासी अधिकारी
देवरिया- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया रोहित सिंह ने बताया है कि नगर क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू तथा वेक्टर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में 01 नवम्बर 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक नगर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नियमित रूप से वार्ड वार रोस्टर एवं टीम बनाकर प्रतिदिन 02 वार्डो में फागिंग का छिड़काव युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त हाई रिस्क वाले डेंगू चनात्मक घनत्व वाले क्षेत्रों तथा मच्छर पनपने की सम्भावना वाले जल भराव स्थलों को चिन्हित कर एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त यदि किसी वार्ड में संवेदनशील स्थलो पर फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नहीं होता है उसकी सूचना नगर पालिका परिषद, देवरिया के कन्ट्रोल रूम नं० 1533 पर दिया जा सकता है।

Facebook Comments