Friday 7th of November 2025 01:51:36 PM

Breaking News
  • सम्राट चौधरी का बड़ा दावा -बिहार में लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव |
  • दिल्ली का AQI बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंचा , आने वाले दिनों में राहत की सम्भावना नहीं |
  • ईडी ने अनिल अम्बानी को धनशोधन मामले में 14 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Nov 2022 5:26 PM |   434 views

फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नहीं होने पर 1533 पर दे सकते है सूचना- अधिशासी अधिकारी

देवरिया- अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया रोहित सिंह ने बताया है कि नगर क्षेत्र में बढ़ रहे डेंगू तथा वेक्टर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में  01 नवम्बर 2022 से 15 नवम्बर 2022 तक नगर सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत नियमित रूप से वार्ड वार रोस्टर एवं टीम बनाकर प्रतिदिन 02 वार्डो में फागिंग का छिड़काव युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।
 
नगर क्षेत्र में जल भराव के समस्या के समाधान हेतु एवं समुचित जल निकासी की व्यवस्था करने हेतु सम्बन्धित वार्ड के सफाई निरीक्षकों द्वारा सघन निरीक्षण किया जाता है। जलकल अनुभाग द्वारा शुद्ध पेय जल की गुणवत्ता का अनुश्रवण हेतु नियमित टेस्टिंग करायी जाती है एवं आवश्यकतानुसार पेय जल को शुद्ध करने हेतु सप्लाई किये जाने वाले पानी के टकियों का क्लोरीनेशन कराया जाता है। 
 
इसके अतिरिक्त हाई रिस्क वाले डेंगू चनात्मक घनत्व वाले क्षेत्रों तथा मच्छर पनपने की सम्भावना वाले जल भराव स्थलों को चिन्हित कर एण्टीलार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है इसके अतिरिक्त यदि किसी वार्ड में संवेदनशील स्थलो पर फागिंग एवं एण्टीलार्वा का छिड़काव नहीं होता है उसकी सूचना नगर पालिका परिषद, देवरिया के कन्ट्रोल रूम नं० 1533 पर दिया जा सकता है।
 
नगर पालिका परिषद, देवरिया द्वारा नागरिकों को नगरीय सुविधा प्रदान करने की पूर्ण जिम्मेदारी है यदि इन सुविधाओं को प्रदान करने में यदि कोई कर्मचारी द्वारा कोई लापरवाही किया जाता है तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम नं० 1533 पर दी जा सकती है।
Facebook Comments