बिना फसल अवशेष प्रबंधन के चल रही कंबाइन सीज

नायब तहसीलदार सदर मुकेश वर्मा द्वारा ग्राम धनौती राजडीहा में रामज्ञा पुत्र बुद्धिराम के खेत में बिना फसल अवशेष प्रबंधन के चल रही कंबाइन को थानाध्यक्ष महुआडीह को तत्काल सीज करने हेतु सौपा गया।
उन्होंने बताया कि बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अथवा स्ट्रा रीपर जैसे फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों के बिना कंबाइन हार्वेस्टर चलते हुए नहीं पाया जाना चाहिए। यह भी निर्देश है कि थाना के माध्यम से तत्काल सीज कराया जाए एवं सीज हार्वेस्टर को तब तक न छोड़ा जाए जब तक की हार्वेस्टर मालिक अपने स्वयं के खर्च पर हार्वेस्टर में s.m.s. लगवा नहीं लेता है।
Facebook Comments