युवा उत्सव का आयोजन किया गया

केंद्र की जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय द्वारा सभी अतिथियों एवं निर्णायक मंडल सदस्यों का स्वागत करते केंद्र की गतिविधियों व जिला युवा उत्सव 2022 के कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की थीम राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता रही।

निर्णायक मंडली सदस्यों डॉक्टर मंजू सिंह, चित्रा पांडेय, वंदना पांडेय, कमलेश दुबे, मानस सांकृत्यायन, ओम प्रकाश मिश्र, चंद्रमणि मिश्र, महेश द्विवेदी, रमाशंकर शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी, डा ० संगीता, डा ० अनुभा श्रीवास्तव, प्रो ० संतोष , यूथ कॉर्नर मैगजीन के संपादक बृजेश पाठक एवं किंजल, शरद मालवीय ने अलग अलग विधाओं पर अंक प्रदान करते हुए विजेता घोषित किए।


भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत त्रिपाठी, द्वितीय स्थान बहरिया की स्मिता कुशवाहा तथा तृतीय स्थान प्रिया मिश्रा को मिला , जिन्हें क्रमश: 5000, 2000 तथा 1000 रूपये, एक एक दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम विजेता विशाल जैन और टीम, द्वितीय समीक्षा की टीम व तृतीय स्पियरहेड टीम यशी की टीम रही, जिन्हे क्रमश: 5000, 2500, 1250 व रूपये व पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बिंदु रहे युवा संवाद भारत @2047 में उत्कृष्ट 4 युवाओं क्रमश: नंदिनी, पीयूष, तुषार, आकांक्षा का चयन किया जिसमें सभी को 1500, एक एक दीवार घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

स्वयं सेवकों अमन, रितिका, निर्मल, गुड़िया, हिमांशु, कुलदीप, बल्लभ, रोशनी, अंजू, ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Facebook Comments