“मेरा शहर मेरा इतिहास” कार्यक्रम का आयोजन हुआ
- इतिहास एक एजुकेशनल ट्रस्ट है जो पूरे भारत में धरोहरिक शिक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में कार्यरत है।

इस कार्यक्रम के पहले चरण में इतिहास ने लखनऊ, बनारस और गोरखपुर के स्कूलों के साथ काम किया ।लखनऊ में यह कार्यक्रम अगस्त में , बनारस में सितम्बर में और आज कुशीनगर के राजकीय बौद्ध संग्रहालय में संपन्न हुआ।
संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने मेरा शहर मेरा इतिहास एक कार्यक्रम के अंतर्गत संग्रहालय भ्रमण पर छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए संग्रहालय के महत्व, भारतीय इतिहास,कला एवं संस्कृति तथा वीथिकाओं में प्रदर्शित कलाकृतियों के बारे में जानकारी प्रदान की और कुशीनगर के ऐतिहासिक महत्व पर भी प्रकाश डाले।


स्मिता वत्स, फ़ाउंडर डिरेक्टर इतिहास, ने कहा कि “ मेरा शहर मेरा इतिहास” एक ऐसे कार्यक्रम है जिस से छात्र अपने शहर और उसके इतिहास को लेकर गौरवान्वित महसूस करते हैं ।
यह कार्यक्रम लगभग 15 दिन तक एक शहर में चलता है। इस की शुरुआत स्कूलों में एक अभिविन्यास से हुई, फिर स्लोगन प्रतियोगिता और आज संग्रहालय और महा परिनिर्वाण मंदिर और कल गोरखनाथ मंदिर एवं गीता प्रेस में सम्पन्न होगी ।

Facebook Comments