इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के सौजन्य से सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कल हुआ

यह आयोजन मुख्यतः हिंदी भाषा को समर्पित था | जिसमें ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल, नारायणा विहार, दिल्ली और अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन, दिल्ली के बच्चों के साथ ही गीत एवं नाट्य प्रभाग के कलाकारों द्वारा हिंदी एवं पर्यावरण संरक्षण आदि को समर्पित, गीत, नृत्य और नाटक आदि प्रस्तुत किये गए।
सभी प्रस्तुतियाँ कमाल की रही, विशेषकर, बच्चों के कार्यक्रम अचंभित करने वाले थे। गीत एवं नाट्य प्रभाग टीम के मुखिया गंगाशरण की कॉमेडी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इनके अलावा विभागीय कलाकर अंकित रंजन द्वारा गाया गया गीत, ‘दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके’ के हिस्से में भी खूब तालियां आयीं। कार्यक्रम का संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया |
Facebook Comments