Thursday 30th of November 2023 12:08:54 PM

Breaking News
  • प्रधानमंत्री ने देशवासियों को कल देव दीपावली और गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।
  • उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए राहत और बचाव अभियान जारी; श्रमिकों को अपने परिवार के सदस्यों से बात करने के लिए टेलीफोन लाइनें उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Sep 2022 6:07 PM |   410 views

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र और हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के सौजन्य से सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कल हुआ

15 दिवसीय हिंदी महोत्सव के अंतर्गत कल इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) और हिंदुस्तानी भाषा अकादमी के सौजन्य से व हिंदी सेवी विद्वान सुधाकर पाठक के संयोजन में सांस्कृतिक संध्या का अनूठा आयोजन संपन्न हुआ।
 
यह आयोजन मुख्यतः हिंदी भाषा को समर्पित था |  जिसमें ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल, नारायणा विहार, दिल्ली और अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल, दिलशाद गार्डन, दिल्ली के बच्चों के साथ ही गीत एवं नाट्य प्रभाग के कलाकारों द्वारा हिंदी एवं पर्यावरण संरक्षण आदि को समर्पित, गीत, नृत्य और नाटक आदि प्रस्तुत किये गए।
 
सभी प्रस्तुतियाँ कमाल की रही, विशेषकर, बच्चों के कार्यक्रम अचंभित करने वाले थे। गीत एवं नाट्य प्रभाग टीम के मुखिया  गंगाशरण की कॉमेडी ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इनके अलावा विभागीय कलाकर अंकित रंजन द्वारा गाया गया गीत, ‘दो दिल मिल रहे हैं मगर चुपके चुपके’ के हिस्से में भी खूब तालियां आयीं। कार्यक्रम का संचालन किशोर श्रीवास्तव ने किया |
Facebook Comments