Wednesday 24th of April 2024 10:17:45 PM

Breaking News
  • हेमंत सोरेन ने खटखटाया सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा , ED की कार्यवाही और गिरफ़्तारी को दी चुनौती |
  • प्रियंका गाँधी ने बीजेपी पर लगाया असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Sep 2022 2:28 PM |   400 views

बैंक सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी गैर जिम्मेदार

देवरिया – पंजाब नेशनल बैंक की शाखा देवरिया खास के सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी प्रतिदिन देर से आते है | जिससे बैंक की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है | आज सुबह 10 बजे निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम बैंक परिसर में मौजूद रही, बैंक के कर्मचारी 10 बजे तक उपस्थित थे किन्तु बैंक की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी नही थे | 

एक सिपाही ( भोला नाथ यादव )10 बजकर 36 मिनट पर आता हुआ दिखाई दिया लेकिन तैनात सिपाही पहले फोन पर बात करने को प्राथमिकता देते हुए कॉल पर लगा रहा | सिपाही करीब पौने 11 बजे बैंक परिसर में उपस्थित हुआ |

यह स्थित देखते हुए निष्पक्ष प्रतिनिधि ने शाखा प्रबंधक आर आर झा से इस बारे में पूछा तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि ऐसा रोज होता है , एक दिन तो एक सज्जन अपने बाउंसर और गन के साथ कार्यालय परिसर में आ गये | मेरे द्वारा हस्तक्षेप करने पर पुलिसकर्मी ने उन लोगो को बाहर किया |स्वयं( पुलिसकर्मी ) यह लोग कुछ नही करते |

शाखा प्रबंधक से इस बाबत पूछे जाने पर बताया कि इन लोगो की मोनिटरिंग कोतवाली देवरिया द्वारा होती है |

निष्पक्ष प्रतिनिधि टीम ने कोतवाली देवरिया के cug no पर संपर्क किया तो बताया गया कि कल से ऐसा नही होगा | तैनात सुरक्षाकर्मी समय पर पहुचेंगे |

Facebook Comments