Thursday 6th of November 2025 04:05:49 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 4 Sep 2022 6:22 PM |   394 views

बंद मिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा

  • एएनएम ने अपने स्थान पर निजी कर्मी को कर रखा था तैनात, सीडीओ ने लगाई फटकार |
 
देवरिया-मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने आज सायं 5:15 पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद मिला। कोई भी सरकारी स्टाफ उपस्थित नहीं  मिला, जबकि अस्पताल की कई महत्वपूर्ण सामग्री बाहर रखी हुई मिली।
 
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि अस्पताल की महत्वपूर्ण सामग्रियां बिना किसी सुरक्षा के बाहर रखना एवं किसी भी स्वास्थ्यकर्मी का न मिलना लापरवाही का संकेत कर रहा है। अवकाश के दिन भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर की तैनाती की जाती है।
 
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सुनीता नाम की एक महिला कुछ देर बाद आई, जो न तो सरकारी स्टाफ थी न ही संविदा अथवा आउटसोर्सिंगकर्मी। उसने बताया कि एएनएम ने उसे अपने स्थान पर कार्य करने के लिए निजी तौर पर तैनात कर रखा है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
 
उन्होंने कहा कि  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इमरजेंसी की स्थिति से निपटने के लिए तैनात किसी भी स्टाफ का न मिलना चिंता का विषय है। इस संबन्ध में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।
Facebook Comments