Wednesday 24th of April 2024 04:49:40 PM

Breaking News
  • नितीश कुमार की अपील , बिहार की प्रगति को रुकने न दे , NDA का करे समर्थन |
  • इंग्लिश चैनल पार करते समय एक बच्चे सहित कम से कम पांच लोगो की मौत |
  • संकट से निपटने को बनायीं गयी पूंजी बफर व्यवस्था लागू करने की जरुरत नहीं -RBI
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 2 Aug 2022 5:06 PM |   230 views

‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘के लिए आवेदन करें

गोरखपुर -संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को वित्तीय वर्ष 2022-23 में ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्मानित किया जाना है।

इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू. 5.00 लाख (रू0 पाॅच लाख मात्र) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किये जाने के सम्बन्ध में गोरखपुर मण्डल एवं जिले के पात्र मनानुभावों के नामांकन किये जाने है।

एतदर्थ इच्छुक महानुभाव ‘‘बेगम अख्तर पुरस्कार‘‘ से सम्बन्धित मार्गदर्शी सिद्धान्त सम्बन्धी शासनादेश सं0 3718/चार-2015-1(पुरस्कार)/14, 24.अगस्त 2015 एवं आवेदन पत्र का प्रारूप राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर से प्राप्त कर पूर्ण/स्पष्ट रूप से भरकर उप निदेशक, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, रामगढ़ताल-गोरखपुर/प्रभारी, क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर से 10 अगस्त, 2022 तक अग्रसारित कराते हुए अपना आवेदन पत्र निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ को  20 अगस्त, 2022 तक प्रेषित कर सकते हैं।

Facebook Comments