Tuesday 20th of January 2026 04:40:44 AM

Breaking News
  • बीजेपी को मिला नया बॉस ,नितिन नवीन निर्विरोध चुने गए राष्ट्रीय अध्यक्ष |
  • कुलदीप सिंह सेंगर को फिर नहीं मिली राहत ,उन्नाव रेप पीडिता के पिता की मौत के मामले में सजा निलम्बित करने की याचिका ख़ारिज |
  • T-20 विश्व कप से बाहर हो सकता है बांग्लादेश|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Jun 2022 6:06 PM |   717 views

रेलवे स्टेशनों पर भोजपुरी में हो उद्घोषणा – प्रगतिशील भोजपुरी समाज

देवरिया – भाषा केवल अभिव्यक्ति के संप्रेषण का माध्यम मात्र नही है |भाषा को माँ का दर्जा दिया गया है और स्थानीय स्तर पर भाषा का यथोचित उपयोग और सम्मान होना चाहिए |भारत के अनेक राज्यों में रेलवे की उद्घोषणा हिंदी और अंग्रेजी के अतिरिक्त स्थानीय भाषा जैसे – बांगला , पंजाबी , तमिल और तेलगु आदि भाषाओं में होता है |क्षेत्रीय भाषाओँ में उद्घोषणा रेलवे की सराहनीय नीति रही है | ऐसे में भोजपुरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर भोजपुरी भाषा में उद्घोषणा नही करना रेलवे की अपनी ही नीति के विपरीत है |

भोजपुरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशनों पर भोजपुरी में उद्घोषणा की मांग को पुरजोर तरीके से उठाते हुए प्रगतिशील भोजपुरी समाज देवरिया जिला समिति द्वारा विगत 19 अप्रैल 2022 को मंडल रेल प्रबंधक ( DRM ) को संबोधित ज्ञापन स्थानीय स्टेशन अधीक्षक को सौपा गया था |

दो महीने में रेलवे द्वारा इस सम्बन्ध में कोई कारवाई न करने के उपरान्त आज प्रगतिशील भोजपुरी समाज की देवरिया जिला समिति ने जिलाधिकारी देवरिया के माध्यम से रेल मंत्री भारत सरकार को ज्ञापन सौपा |

ज्ञापन देते समय  प्रगतिशील भोजपुरी समाज के अध्यक्ष नरसिंह , नित्यानंद , अवधेश सिंह , रविप्रकाश सिंह कुशवाहा (अधिवक्ता ) आदि उपस्थित रहें |

Facebook Comments