राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकास खण्ड दूबेपुर एवं ग्राम पंचायत धर्मदासपुर में निर्मित हो रहे अमृत सरोवर का किया गया निरीक्षण

वी0सी0 रूम का निरीक्षण के समय उसे और बेहतर बनाने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये गये। उन्होंने शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), राज्य ग्रामीण अजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं से लाभार्थियों को प्राथमिका के आधार पर सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिये गये।
तत्पश्चात राज्यमंत्री, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा प्रगति प्रेरणा महिला लघु उद्योग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वितरित किये जाने वाले पुष्टाहार के निर्माण में लगे प्लान्ट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उक्त प्लांट में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के उपयोगार्थ पुष्टाहार का भी निरीक्षण किया गया। मा0 राज्यमंत्री द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि इसे और बेहतर बनाया जाय।


बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मा. मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए अस्वस्थ किया गया की सभी योजनाएं आम जनता तक पहुंचे इसका बेहतर प्रयास किया जा रहा है।
स्वयं सहायता समूह के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु नई पहल कड़क नाथ हेचरी पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंत्री को अवगत कराया गया जिसकी सराहना मंत्री द्वारा की गई।
Facebook Comments