Saturday 18th of May 2024 09:12:48 AM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Jan 2022 6:39 PM |   308 views

सुदामा फाउंडेशन ने शहीदों को किया नमन

चितईपुर, वाराणसी – सुदामा फाउंडेशन कार्यालय परिसर में  कोरोना नियमों का अनुपालन करते हुए  सादगी और सामान्य तरीके से मो.मिर्जा रिजवान बेग , थाना प्रभारी चितईपुर के मुख्य आतिथ्य में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया।
 
ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित गणमान्य नागरिकों,संस्था के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को संबोधन में थाना प्रभारी चितईपुर वाराणसी ने कहा  कि आम जन मानस को न्याय देना ,उनको शोषण से बचाना और उनके  मन से भय निकालना ही  समाज के प्रति सच्ची  जिम्मेदारी और देश के प्रति समर्पण है।
 
मुख्य अतिथि मो.मिर्जा रिजवान बेग ने डॉ.भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर  माल्यार्पण करके उनको नमन किया।
 
संस्था के चेयरमैन एवं राष्ट्रीय सलाहकार इंजीनियर राम नरेश” नरेश” ने कविता के माध्यम से शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्र प्रेम की रस धारा से सबको अभिचिंतित कर दिया |
 
इस कार्यक्रम में  संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव गौतम जी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन करते हुए राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि बताया।
 
विशिष्ट अतिथि डॉ.उमानाथ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भारत माता के शहीद सपूतों के सम्मान में भारत माता की जय,वंदेमातरम का नारा लगाकर भारत की एकता और अखंडता को और मजबूत करने को ललकारा।
 
डी डी सिंह,प्रधान संपादक काशी दीप, रंजीत सिंह,मनीष श्रीवास्तव,आशीष मोदनवाल ,दीपक यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 
Facebook Comments