Sunday 28th of April 2024 04:10:04 AM

Breaking News
  • फिर चोटिल हुई ममता बनर्जी , हेलीकाप्टर में चढ़ते वक़्त गिर गई |
  • धनंजय सिंह को मिली बड़ी रहत , इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत , नहीं लड़ पायेंगे लोकसभा चुनाव |
  • INDIA में चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटे _ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Dec 2021 5:33 PM |   530 views

15 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का हुआ समापन

कुशीनगर -आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड कुशीनगर द्वारा जूनियर हाईस्कूल परिसर (निकट-कोतवाली) पडरौना जनपद-कुशीनगर में 14 दिसम्बर 2021 से 28 दिसम्बर 2021 तक (15 दिवस हेतु) जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी (खादी महोत्सव-2021) का भव्य आयोजन किया गया , प्रदर्शनी का समापन  28 दिसम्बर 2021 को  लल्लन तिवारी सदस्य खादी बोर्ड लखनऊ की अध्यक्षता में की गयी,।
 
प्रदर्शनी में विशिष्ट अतिथि स्वरूप  एन0पी0मौर्या, परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर,  आर0एस0 गौतम, जिला विकास अधिकारी,  अभय कुमार यादव , जिला पंचायत राज अधिकारी, श्याम मनोहर मिश्रा, प्रबुद्व नागरिक, ए0के0 पाल, महेन्द्र यादव जिला ग्रामोद्योग अधिकारी , के0एम0पाण्डेय, आर0के0यादव सहित जनपद के काफी संख्या में आम जन मानस की उपस्थिति रही।  
 
प्रदर्शनी आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर द्वारा प्रदर्शनी के समापन अवसर पर अपने उद्बोद्वन में देश के विभिन्न प्रान्तों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से खादी एवं ग्रामोद्योग के स्टाल धारकों द्वारा अपने-2 भिन्न-भिन्न प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्री सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई जिसमें लगभग रू0 52.00 लाख  के सामानों का व्यापार करने पर उनके प्रति एवं जनपद वासियों को इनके उत्पादों को पसन्द करने तथा खरीदारी करने के लिए आभार प्रकट किया गया।
 
 प्रदर्शनी समापन समारोह के मुख्य अतिथि आर0एस0 गौतम, जिला विकास अधिकारी कुशीनगर द्वारा अपने उद्बोधन में एक सफल प्रदर्शनी के आयोजन पर स्टाल धारको सहित प्रदर्शनी आयोजनकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि ऐसे प्रदर्शनियों से खादी एवं ग्रामोद्योग सेक्टर में ग्रामीण क्षेत्र के हुनरमन्दों के कला कौशल को एक ही स्थान पर जहां देखने को मिलता है वहीं दूसरी तरफ जनपदवासियों को विभिन्न प्रान्तो के बने हुए सामानों को अपनी आवष्यकता के अनुसार क्रय करने का अवसर प्राप्त होता है तथा सामानों की गुणवत्ता एवं उनके उत्पादन की प्रक्रिया की भी जानकारी मिलती है।
 
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए0के0 पाल द्वारा बताया गया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग स्वरोजगार की मुख्य रूप से संचालित प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्य मंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्य मंत्री माटी कला रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्त पोषित इकाईयों के उत्पादों को आम जन तक पहुचाने एवं उनके उत्पादों को विक्री का अवसर प्रदान करने हेतु प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने तथा ग्रामीण बेरोजगारी को कम करने की दृष्टि से आयोजन किये जाने हेतु विशेष निर्देश है ।
 
बोर्ड के सदस्य एवं प्रदर्शनी समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक  लल्लन तिवारी ने अपने उद्बोधन में स्वरोजगार की महत्ता पर प्रकाष डालते हुए प्रदर्शनी के स्टाल धारकों के उत्साह बर्द्वन हेतु उनके प्रयासों की सराहना की गयी तथा उनके प्रदर्शन एवं विक्री के आधार पर खादी सेक्टर के खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां कुशीनगर को प्रथम , खादी ग्रामो0से0 संस्था अवरवा सोफीगंज को द्वितीय, क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम देवरिया को तृतीय स्थान तथा ग्रामोद्योग सेक्टर में सिद्वनाथ बैग निर्माण सिधुआस्थान को प्रथम , आर0के0 लेदर कानपुर को द्वितीय तथा रेडीमेड गारमेन्ट दुदही कुशीनगर को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । अन्त में  महेन्द्र यादव द्वारा प्रदर्शनी में आये हुए सभी अतिथियों एवं स्टाल धारको व जनपद वासियों को  पधारने हेतु धन्यबाद ज्ञापित करते हुए प्रदर्शनी समापन की घोषणा की गयी।
Facebook Comments