Saturday 20th of September 2025 08:21:04 AM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Jun 2021 5:55 PM |   422 views

भारत में 81 दिन बाद 60,000 से कम मामले

नयी दिल्ली-भारत में 81 दिन बाद कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 60,000 से कम दर्ज किए गए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,98,81,965 हो गयी है। इसके साथ ही अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गयी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आकंड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण के 58,419 नए मामले सामने आए हैं। इस अधि में महामारी से 1,576 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,86,713 हो गयी है। मौत के नए मामले 63 दिन में सबसे कम हैं।

रविवार सुबह आठ बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 7,29,243 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.44 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 96.27 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 30,776 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

देश में शनिवार को 18,11,446 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी। इसके साथ ही अब तक महामारी का पता लगाने के लिए कुल 39,10,19,083 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 3.22 प्रतिशत है। यह लगातार 13वें दिन पांच प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी कम होकर 3.43 प्रतिशत रह गई है। महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 38वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,66,009 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.29 प्रतिशत है।

इसने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 27,66,93,572 खुराक लगायी जा चुकी हैं।

भारत में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए थे। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।

महामारी से पिछले 24 घंटे में जिन 1,576 और लोगों ने जान गंवाई है, उनमें से 682 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 180 की तमिलनाडु, 161 की कर्नाटक और 115 लोगों की मौत केरल में हुई है।

देश में अभी तक 3,86,713 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। इनमें सबसे अधिक 1,17,356 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 33,763 की कर्नाटक, 31,015 की तमिलनाडु, 24,907 की दिल्ली, 22,132 की उत्तर प्रदेश, 17,295 की पश्चिम बंगाल, 15,802 की पंजाब और 13,377 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।

मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

(भाषा)

Facebook Comments