Sunday 28th of April 2024 03:11:40 AM

Breaking News
  • फिर चोटिल हुई ममता बनर्जी , हेलीकाप्टर में चढ़ते वक़्त गिर गई |
  • धनंजय सिंह को मिली बड़ी रहत , इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत , नहीं लड़ पायेंगे लोकसभा चुनाव |
  • INDIA में चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटे _ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Feb 2021 6:47 PM |   285 views

चौरी चौरा के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत संग्रहालय द्वारा चौरी चौरा शताब्दी वर्ष समारोह के अंतर्गत चौरी चौरा जनांदोलन एवं चौरी चौरा के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं।

चौरी चौरा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक धूमकेतु की तरह उभरा। चौरी चौरा जनांदोलन ने यह सिद्ध किया था कि अंग्रेजो के विरुद्ध संघर्ष की आंच देश के दूर दराज गांवों तक पहुंच गई थी। अंग्रेजों के उत्पीड़न एवं अन्याय के विरुद्ध लड़ाई में चौरी चौरा भी पीछे नहीं था।

प्रदर्शनी में चौरी चौरा जनांदोलन की पृष्ठभूमि, चौरी चौरा की घटना तथा चौरी चौरा जनांदोलन में फांसी की सजा पाए शहीदों तथा चौरी चौरा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं चौरी चौरा शहीद स्मारक के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी  17 फ़रवरी से 28 फरवरी तक प्रत्येक कार्यदिवसों में जनसामान्य के अवलोनार्थ हेतु जारी रहेगी।

Facebook Comments