Thursday 6th of November 2025 05:39:03 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Dec 2020 2:31 PM |   551 views

बेटियां पराई नहीं

 
अब समय आ गया कि गढ़े हम कुछ नए मुहावरे
बेटियां पराई नहीं
सगी से कुछ ज्यादा हैं
जिनपर विश्वास है हमें हमारे संस्कारों और मूल्यों के वहन का
वो दूर-दूर तक हमारी खुशबू फैलाती हैं
 
अपनी उपस्थिति जताती
अपनी इयत्ता का भान कराती 
समय की नब्ज पर मजबूत पकड़ रखती 
वो परंपराएं तोड़ती और बनाती हैं |
 
कभी त्याग का प्रतिमान रचती
भाई-बहनों का जीवन संवारने के लिए
रह जाती हैं अविवाहित
कि बंट न जाए अधिकार और कर्त्तव्य के मध्य 
 
समाज के व्यंग्य और तानों से अक्षुण्ण
रीति-रिवाज को ठेंगा दिखाती,लिखती नई कहानी
अपने कर्त्तव्यों का दायरा बढ़ाती
 शामिल करतीं अपने माता-पिता को
 
 आगे बढ़कर उनके रिटायरमेंट का स्वागत करती हैं
 समय-समय पर उनका हेल्थ चेकअप करवाती
 उनकी रुचियों और सेहत का भरपूर ध्यान रखतीं
 वे सुयोग्य संतान का दायित्व निभाती हैं
और नही खलने देती एक पल को भी
राजा बेटा की कमी ।
 
-आराधना श्रीवास्तव,
 
Facebook Comments