Saturday 27th of April 2024 10:26:41 PM

Breaking News
  • फिर चोटिल हुई ममता बनर्जी , हेलीकाप्टर में चढ़ते वक़्त गिर गई |
  • धनंजय सिंह को मिली बड़ी रहत , इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत , नहीं लड़ पायेंगे लोकसभा चुनाव |
  • INDIA में चुनाव के दौरान राजनीतिक फायदे के लिए पाकिस्तान को न घसीटे _ पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने कहा |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Nov 2020 2:31 PM |   253 views

विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूची हेतु संचालित संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में राजनैतिक दल भी करें सहयोग-राकेश कुमार पटेल

देवरिया-   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची  के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सकुशल सम्पादन को लेकर आज उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल की अध्यक्षता में राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
 
इस दौरान पुनरीक्षण कार्यक्रम में राजनैतिक दलो को भी अपनी भागीदारी निभाने एवं शतप्रतिशत अर्ह मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोडने में सहयोग करने की अपेक्षा की गयी।
 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसी क्रम में बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर छूटे हुए सभी अर्ह मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में शामिल किया जाना है। इसके लिये फार्म-6 ऐसे छूटे हुए अर्ह मतदाताओं द्वारा भरा जाना होगा। इसके लिये उन्होने राजनैतिक दलो से समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेबल एजेन्ट की नियुक्ति कर उसकी सूची 17 नवंबर के पूर्व उपलब्ध कराये जाने एवं नियुक्त बूथ लेबल एजेन्ट के साथ एक आवश्यक बैठक कर उन्हे मतदाता सूची में नाम जोडवाने हेतु सक्रियता सहित कार्य करने हेतु निर्देशित करने को कहा।
 
उन्होने यह भी कहा कि 01 जनवरी 2021 के अर्हता तिथि अनुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति का मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु फार्म-6 में आवेदन करना होगा तथा जिन मतदातओं के नाम सूची में अशुद्ध दर्ज है, उस प्रविष्टि की शुद्धि हेतु फार्म-8 तथा जिनके मृत्यु या ऐसी लडकी जो अपनी पतिगृह चली गयी है, उस प्रविष्टि को अपमार्जित किये जाने हेतु फार्म-7 में आवेदन करना होगा। उन्होने सभी से निर्वाचक नामावली को शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यावधिक तैयार किये जाने में अपनी भागीदारी देने की अपेक्षा की।
 
निर्वाचन आयोग द्वारा पुनरीक्षण कार्यक्रम के जारी समय सारणी अनुसार 17 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों को आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। 17 नवंबर से 15 दिसम्बर तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। दावे/आपत्तियों प्राप्त करने की 4 विशेष अभियान की तिथियां यथा- 22 नवंबर, 28 नवंबर एवं 5 दिसम्बर व 13 दिसम्बर निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 5 जनवरी 2021 तक तथा 14 जनवरी को पूरक सूचियों की तैयारी की जायेगी। 15 जनवरी को संक्षिप्त पुनरीक्षण  पश्चात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना निर्धारित है। उन्होने इस कार्य से जुडे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को अपने दायित्वों कों पूरी निष्ठा एवं तय समय सारणी व समयबद्धता अनुसार सम्पादित किये जाने का निर्देश दिया है।
 
बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियो के रुप में भाजपा से अम्बिकेश पाण्डेय, एनसीपी के अशोक यादव, आदित्य तिवारी मनुवादी पार्टी, बसपा से रोहित कुमार, निर्वाचन कार्यालय के शंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे।  
Facebook Comments