Tuesday 30th of April 2024 11:31:51 PM

Breaking News
  • हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहें हैं , आतंकवादी पन्नू की हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर वाइट हाउस का आया बयान |
  • लवली के इस्तीफे के बाद देवेन्द्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष |
  • एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौ सेना प्रमुख का प्रभार संभाला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 23 Oct 4:59 PM |   297 views

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को दिया जा रहा है अनुदान

देवरिया – राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानो को बागवानी , सब्जी खेती , मसाले की खेती और संरक्षित खेती के लिए अनुदान दिया जा रहा है |उक्त जानकारी प्रभारी  जिला उद्यान अधिकारी सीताराम यादव ने निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम को दिया |

आम – 10 हेक्टेयर खेती करने पर प्रति हेक्टेयर प्रथम वर्ष में 7,650 रु , द्वितीय वर्ष में रु 2,550  तथा तृतीय वर्ष में 2,550 रु अनुदान प्राप्त होगा |

केला – 75 हैक्टेयर की खेती करने पर प्रथम वर्ष प्रति हेक्टेयर 30,738 तथा द्वितीय वर्ष में 10,247रु अनुदान प्राप्त होगा |

पपीता – 20 हेक्टेयर की खेती करने पर प्रथम वर्ष 23,100 रु अनुदान किसानो को प्राप्त होगा |

शिमला मिर्च 3 हेक्टेयर और संकल टमाटर 45 हैक्टेयर ,पात गोभी 28 हेक्टेयर संकर फूल गोभी 26 हेक्टेयर ,परवल 20 हेक्टेयर जिले का लक्ष्य है |इसमें 20 हज़ार रु प्रति हेक्टेयर अनुदान है | एक किसान को 1 एकड़ क्षेत्रफल का ही लाभ दिया जाएगा |

मसाले – मिर्च 40 हेक्टेयर , प्याज 40 हेक्टेयर , लहसुन 7 हेक्टेयर , हल्दी 40 हेक्टेयर ,धनिया 20 हेक्टेयर | इस योजना के तहत किसानो को रु 12,000 प्रति हेक्टेयर का अनुदान दिया जाएगा |

किसानो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर विभाग के कर्मचारियों से मिलना होगा , प्रथम आवक तथा प्रथम पावक के आधार पर चयन किया जाता है |

संरक्षित खेती – पाली हाउस या शेडनेट हाउस के लिए किसान द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कर स्वीकृति के उपरान्त 50 % अनुदान की व्यवस्था है | कोई भी परियोजना प्रस्ताव निदेशक द्वारा स्वीकृति प्राप्त होने के बाद दिया जाता है | 

 

  

Facebook Comments