Sunday 18th of January 2026 01:19:10 AM

Breaking News
  • मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला ,काशी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस फैला रही AI VIDEO का झूठ|
  • मुम्बई में सिर्फ दो भाई एकनाथ और देवेन्द्र ,जयचंद पर शिवसेना का पलटवार -पार्टी टूटने के असली जिम्मेदार -संजय राउत|
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Jul 2020 4:32 PM |   613 views

जनपद के प्रतिभावान छात्रा/छात्राओं को जिलाधिकारी ने 5100-5100 रूपये एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर किया सम्मानित

सुलतानपुर – जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट की परीक्षा में श्री विश्वनाथ इण्टर कालेज कलान की छात्रा आकांक्षा पुत्री नीरज सिंह द्वारा 94 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 5वां तथा जनपद में प्रथम स्थान व धर्मादेवी बद्री प्रसाद स्मारक इण्टर कालेज कुड़वार की छात्रा पूजा मौर्या पुत्री राम सूरत मौर्या द्वारा 93.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रदेश स्तरीय मेरिट सूची में 7वां स्थान एवं सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज झारखण्ड कादीपुर के छात्र अंकुश दूबे पुत्र अशोक कुमार दूबे द्वारा हाईस्कूल परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश 9वां तथा जनपद में प्रथम स्थान हासिल करने पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रत्येक छात्र/छात्रा को 5100 रूपये, कलम, बुकें एवं पौध रोपित गमला एवं प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। 
 
जिलाधिकारी ने बच्चों से उनके लक्ष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। आकांक्षा सिंह ने चिकित्सक तथा अंकुश दूबे एवं पूजा मौर्या ने आई0ए0एस0 बनने की तमन्ना जाहिर की, जिस पर जिलाधिकारी महोदया ने स्नेह भरा प्रोत्साहन एवं मंगल कामना के साथ पथ प्रदर्शन का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के अन्य छात्रों को इन प्रतिभावान बच्चों से प्रेरणा लेने की अपील की है। 
Facebook Comments