Monday 1st of December 2025 04:09:35 PM

Breaking News
  •  सोनिया -राहुल पर नई FIR के बाद कांग्रेस का तीखा हमला ,EC पर भी साधा निशाना |
  • तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी भारी बारिश से तीन लोगो की मौत |
  • अनंत गोएंका 2025-26 के लिए फिक्की अध्यक्ष बने |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 May 2020 4:47 PM |   652 views

स्वरोजगार स्थापित करने हेतु आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये जायेंगे

कुशीनगर- उपायुक्त उद्योग अभय कुमार सुमन ने बताया कि जनपद कुशीनगर के बेरोजगार नवयुवक/नवयुवतियों  हेतु भारत सरकार की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) एवं उ0प्र0 सरकार की मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (एमवाईएसवाई) एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना (ओडीओपी) जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, कुशीनगर के माध्यम से संचालित की जा रही है इन योजनाओं  में चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 मे अपना स्वरोजगार स्थापित करने हेतु पूर्ण  विवरण ऑन लाइन के माध्यम से आवदेन पत्र आमंत्रित किये  जायेगे। 
 
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में इस योजना में उद्योग स्थापना हेतु अधिकतम रू0 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रू0 10.00 लाख तक की परियोजना पर ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 15 से 35 प्रतिशत तक का अनुदान प्रति लाभाथी्र देय है आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष हो शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कुल अथवा अधिक हो, जिले का स्थाई निवासी हो, किसी बैंक/वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में अनुदान का लाभ प्राप्त नह किया हो, वे आवेदन कर सकता है।
 
ऑन लाइन आवेदन हेतु वेबसाईट kviconline में pmegpeportal आप्शन में जाकर ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है।  तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में योजना में उद्योग स्थापना हेतु अधिकतम रू0 25.00 लाख तक एवं सेवा क्षेत्र हेतु रू0 10.00 लाख तक की परियोजना पर ऋण हेतु आवेदन किया जा सकता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत का अनुदान प्रति लाभार्थी देय है।
 
आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष की बीच हो, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा अधिक हो, जिले का  स्थाई निवासी हो, किसी बैंक/वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में अनुदान का लाभ प्राप्त नह किया हो, वे आवेदन कर सकता है।
 
ऑन लाइन आवेदन हेतु वेबसाइट   diupmsme.upsdc.gov.in    तथा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आप्शन में जाकर ऑन लाइन आवेदन किया जा सकता है। तथा एक जनपद एक उत्पाद माजिग मनी योजना में जनपद कुशीनगर हेतु पूर्व में केला रेशा उत्पाद के अतिरिक्त केले के सम्पूर्ण उत्पाद हेतु स्वीकृति शासन से प्राप्त हो गयी है।
 
अब जिले का कोई भी लाभार्थी केले के फल, तना, रेशा, जड़ एवं पत्ते से कोई भी उपयोगी उत्पाद का निर्माण अथवा व्यापार करने हेतु अधिकतम रू0 1.50 लाख तक का ऋण प्राप्त कर सकते है। इसमें केले के चिप्स , पापड़ राइपनिग प्लान्ट व कोल्ड स्टोरेज इत्यादि हेतु भ्ी ऋण प्राप्त किया जा सकता है। कुल प्रोजेक्ट लागत का 10 से 25 प्रतिशत तक का अनुदान प्रति लाभार्थी देय है।
 
आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष पूर्ण हो शैक्षिक योग्यता की बाध्यता नही है, जिले का स्थाई निवासी हो, किसी बैक/वित्तीय संस्था का डिफाल्टर न हो तथा पूर्व में किसी अन्य सरकारी योजना में अनुदान का लाभ प्राप्त न किया हो वे आवेदन कर सकते  है। ऑनलाइन आवेदन हेतु वेबसाइट  dlupmsme.upsdc.gov.in  में एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना आप्शन में जा आनॅलाइन आवेदन किया जा सकता है। 
Facebook Comments