Friday 19th of December 2025 11:43:55 PM

Breaking News
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एक फरवरी को पेश करेंगी बजट |
  • होलिकादहन और दाह संस्कार से भी प्रदूषण ,सपा सांसद के बयान से बवाल |
  • सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन ,सोनू सूद,उर्वशी रौतेला और युवराज सिंह की करोडो की सम्पत्ति अटैच|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Jan 2020 5:58 PM |   1419 views

सोनिया गहलोत को हटा किसी और को दें ये पद- मायावती

लखनऊ – बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने राजस्थान के कोटा के एक अस्पताल में 100 से ज्यादा बच्चों की मौत पर वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान को शर्मनाक कहा है और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनकी जगह किसी और को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है ।
 
बसपा प्रमुख ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजनीतिक व असंवेदनशील बयानबाजी करना शर्मनाक है। कांग्रेस नेताओं द्वारा मामले पर सिर्फ नाराजगी जताना ही काफी नहीं है बल्कि गहलोत को तुरंत बर्खास्त कर किसी और को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए नहीं तो वहां और बच्चों की भी मौत हो सकती है।
 
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कोटा जाकर मृतक बच्चों की माताओं से नहीं मिलती हैं तो यहाँ अभी तक किसी भी मामले में उत्तर प्रदेश पीड़ितों के परिवार से मिलना केवल इनका राजनैतिक स्वार्थ व कोरी नाटकबाजी ही मानी जायेगी। जिससे उत्तर प्रदेश की जनता को सतर्क रहना है। उन्होंनें कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी कमियों को छिपाने के लिये गैरजिम्मेदाराना राजनैतिक बयानबाजी कर रहे हैं ।
Facebook Comments