Thursday 11th of December 2025 02:09:49 PM

Breaking News
  • नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया निलम्बित ,लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप |
  • एक लाख लोग करेंगे कुरान का पाठ ,TMC के निलम्बित विधायक ने दिया बड़ा बयान |
  • सेबी ने मर्चेंट बैंकर से संबंधित नियमों में किया बदलाव| 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Sep 2018 1:12 PM |   2406 views

सौन्दर्य कैसे निखारे

सुन्दर  दिखना हर किसी की तमन्ना होती है |इसके लिए जरूरी नही कि महंगे उत्पादों से ही ये मुमकिन है ,बल्कि घरेलु नुस्खो से भी हम सुन्दर दिख सकते हैं |अगर कुछ बातो का ध्यान रखे तो चुटकियों मे खुबसूरत बना सकते है ये घरेलु नुस्खे |

चमक रखे बरकरार – एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच दूध के मिश्रण मे दो -तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा कि कोमलता व चमक बनी रहेगी |

डार्क सर्किल से छुट्कारा – आँखों के नीचे झुरिया व डार्क सर्किल से बचने के लिए बादाम के तेल मे शहद मिलकर लगाए और हलके हाथो से उसे मले फिर धो ले |

मुहासों से पाए राहत – आलू उबालकर छिलके उतार ले और इसके छिलकों को चेहरे पर रगड़े ,मुहासे ठीक हो जायेंगे |

 

 

Facebook Comments