Sunday 14th of December 2025 01:23:24 PM

Breaking News
  • गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायुगुणवत्ता ,CAQM ने लगाया GRAP4|
  • पिता नही माँ की जाति पर प्रमाण पत्र ,CJI सूर्यकांत के फैसले ने बदल दी सदियों पुरानी परम्परा |
  • इंडिगो पर GST को लेकर लगभग 59 करोड़ रु का जुर्माना ,कम्पनी आदेश को देगी चुनौती |

वृश्चिक राशि ( 31 जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2022 ) – इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिससे मन में उदासी रहेगी। ऑफिस में बॉस आपके कलींग्स के साथ आपके काम और काम को करने के तरीके की तारीफ करेंगे और साथ ही उन्हें आपसे प्रेरित होने के लिए भी कहेंगे। प्रापर्टी संबंधी मामलों में ठोस निर्णय ले सकते हैं। यदि खरीदने-बेचने की कोई डील चल रही है तो इस सप्ताह सफलता मिल सकती है।

सेहत में खांसी, जुकाम जैसी समस्या परेशानी में डाल सकती है। जिसे ठीक होने में भी वक्त लग सकता है।   जो लोग बहुत दिनों से आपसे नाराज हैं, उनको समय दें। मिलें और बीच की गलतफहमियों को दूर करें। बच्चों की पढ़ाई पर खर्चा बढ़ेगा, जिससे मानसिक तनाव बढेगा।