Sunday 21st of September 2025 03:29:30 PM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Jun 2022 6:40 PM |   551 views

राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैंपिनशिप व दृष्टिबाधित क्रिकेट चैंपियनशिप टीम को पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कृत्रिम एवं पुनर्वास केंद्र में आज  राज्य स्तरीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप एवं दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कुलपति प्रो. राणा कृष्ण पाल सिंह  की अध्यक्षता में किया गया |

दृष्टिबाधित क्रिकेट  चैंपियनशिप में कुल 4 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें कुल 5 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया, जिसमें डीएसएमएनआरयू किंग्स टीम से अजीत बाबू व जीतेन्द्र मौर्या, कैब यू. पी. सेन्ट्रल टीम से चन्दन कुमार, कैब यू. पी. ईस्ट से संजय व संजीत तिवारी को “मैन आफ द मैच” दिया गया, जबकि कुल 04 आलराउंडर ख़िलाडियों को ” मैन आफ द सीरिज” प्रदान की गयी  जिसमें “बी-1 श्रेणी” से अजीत कुमार (डीएसएमएनआरयू किंग्स), “बी -2 श्रेणी” से संदीप कुमार (कैब यू.पी.वेस्ट), “बी- 3 श्रेणी” से अजीत बाबू (डीएसएमएनआरयू किंग्स), तथा “मैन आफ द मैच” चैम्पियनशिप में फाइनल “बी -2 श्रेणी” के रवि वर्मा को मैन आफ द सीरीज प्रदान की गयी | इसी प्रकार पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

कुलपति के आशीर्वचन एवं प्रतिभागियों के प्रदर्शन की प्रशंसा के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर प्रो. एच. एस. झा, वित्त अधिकारी श्री संजय सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा अमित कुमार राय,  खेलकूद एवं योग प्रकोष्ठ निदेशक डा नागेंद्र यादव, डा शेफाली यादव, शिक्षकगण, अधिकारीगण, कर्मचारीगण, उपस्थित रहे |

कार्यक्रम का सफल संचालन डा अंजली सिंह एवं डा शैल शाक्य के द्वारा किया गया | धन्यवाद ज्ञापन डॉ कौशल शर्मा द्वारा किया गया |

Facebook Comments