Wednesday 15th of May 2024 10:53:13 AM

Breaking News
  • दिल्ली के इनकम टैक्स विभाग के ऑफिस में लगी आग|
  • लोकतंत्र और संविधान को ख़तम करना चाहती है बीजेपी , लेकिन हम होने नहीं देंगे , उत्तर प्रदेश में बोले मल्लिकार्जुन खड्गे |
  • के कविता को नहीं मिली रहत , 20 मई तक कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत |
  • इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रही है जनता , अखिलेश यादव का दावा , 140 सीटो पर सिमट जायेगी बीजेपी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Apr 2022 3:25 PM |   362 views

3 आटो किया गया सीज एवं 03 बसों का काटा गया चालान

देवरिया- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देवरिया राजीव चतुर्वेदी ने बताया है कि जिलाधिकारी  के निर्देश के क्रम में आज शहर में संचालित अवैध टैक्सी/टैम्पों स्टैण्डो पर खड़े होने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गयी, इस क्रम में कुल 03 आटो सीज किया गया तथा 09 आटो तथा 03 बसों का चालान किया गया तथा उनको निर्देशित किया गया है, कि वे अपने वाहन निर्धारित टैक्सी / टैम्पों स्टैण्ड ही खड़ा करें, भविष्य में अवैध स्टैण्ड पर खड़ा पाये जाने पर वाहनों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायगी। यह अभियान पुलिस तथा प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
 
इसी क्रम में अवैध रूप से संचालित स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान में कुल 15 वाहनों का चालान तथा 01 वाहन सीज किया गया। यह अभियान गौरी बाजार, रूद्रपुर क्षेत्र में संचालित किया गया, भविष्य में भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
Facebook Comments