Wednesday 5th of November 2025 04:07:20 PM

Breaking News
  • बिहार चुनाव -पहले चरण का प्रचार थमा ,121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान|
  • बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना-यात्री मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत ,कई घायल |
  • बंगाल में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार,2018 में भारत आया था | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 31 Mar 2022 6:24 PM |   585 views

जिलाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया

कुशीनगर- जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम तथा अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर वहां प्रश्न पत्र रखे जाने, उसे खोलने तथा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने श्री कृष्ण इंटर कॉलेज सेमरा कठकुइया, राम नारायण इंटर कॉलेज कठकुइया, गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज पडरौना,  व राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पडरौना का निरीक्षण किया। 
 
उक्त परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में परीक्षा के दौरान सील्ड लोहे की अलमारी खोलने तथा पेपर निकालने का सीसीटीवी फुटेज दिखाया गया।
 
जिलाधिकारी के निर्देश पर  परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र हेतु स्टोर रूम में जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक के सामने सील्ड लोहे की डबल लॉक अलमारी खोली गई। इसमें बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए  परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र क्रम से रखे हुए पाए गए।  अलमारी में अप्रयुक्त प्रश्न पत्र भी पाये गये। 
 
उन्होने निर्देश दिया कि सील करके रखी गई अलमारी में अन्य कोई सामग्री नहीं रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद अपनी उपस्थिति में पुनः अलमारी को सील कराया। उन्होंने सील पेपर तथा डबल लॉक को चेक किया। जिलाधिकारी ने  निर्देशित किया कि क्वेश्चन पेपर की सुरक्षा हेतु पुलिस की ड्यूटी रात में निश्चित तौर पर स्टोर रूम व आस पास हो। क्वेश्चन पेपर स्टोर रूम में अन्य किसी प्रकार की गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। जिन पेपर की परीक्षाएं हो गई है या फिर अप्रयुक्त प्रश्न पत्रों को भी व्यवस्थित तौर पर रखें ।उसे यत्र तत्र ना रखें। परीक्षा नकल विहीन संपन्न होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा उपस्थित रहे।
Facebook Comments