राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैठक हुई आयोजित

जनपद न्यायाधीश द्वारा जनसामान्य से 12 मार्च, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने विवादों को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर सुलह समझौता के जरिए निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी है।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर संतोष राय के आदेशानुसार आज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शशि कुमार द्वारा समस्त बैंक के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त बैंक के अधिकारियों को 12 मार्च, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों को नियत कर सुलह समझौता के जरिए निस्तारित कराये जाने की अपेक्षा की गयी।
उक्त अतिरिक्त सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा जिला कारागार का साप्ताहिक निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम/शिविर का आयोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बंदियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु अधीक्षक जिला कारागार को निर्देशित करते हुए बंदियों की समस्याओं का निराकरण भी किया गया तथा बंदियों के विधिक अधिकार एवं जेल अपील के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी।
इसके पश्चात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर में कार्यरत समस्त पैरालीगल वाइलेन्टियर की सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर द्वारा मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित समस्त पैरालीगल वाइलेन्टियर को राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार – प्रसार के लिये निर्देशित करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट भी वितरण किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 12 मार्च, 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत जिला मुख्यालय एवं प्रत्येक तहसील मुख्यालय, जनपद सुलतानपुर व अमेठी में आयोजित की जायेगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत, निस्तारित मामले, वाद, न्यायालय में लंबित शमनीय आपराधिक मामले, धारा-138 एनआईएक्ट, धन वसूली के वाद, मोटर वाहन दुर्घटना के वाद, लेबर एवं इप्लायमेन्ट विवाद, विद्युत, पानी के बिल व अन्य बिलों के लंबित भुगतान के मामले, वैवाहिक विवाद (विवाह विच्छेद के मामले को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण के मामले सहित समस्त मामलों का निस्तारण किया जायेगा।
जनसमुदाय से अपील की है कि 12 मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामले नियत/निस्तारित कराने के इच्छुक हो अपने मामलों का सम्बन्धित न्यायालय में आवेदन कर नियत/निस्तारित करा सकते हैं।
Facebook Comments