Saturday 20th of September 2025 06:21:04 AM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 May 2021 4:24 PM |   590 views

महास्थिवर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से किया गया

पालि सोसायटी ऑफ  इण्डिया एवं पालि भाषा व साहित्य अनुसन्धान परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में कल प्रातः 10 बजे  दिल्ली विश्वविद्यालय के बौद्ध अध्ययन विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष, पालि भाषा व साहित्य के मर्मज्ञ, थेरवाद बौद्ध दर्शन के प्रकाण्ड विद्वान्, सुत्त-विनय-अभिधम्म विशारद, राष्ट्रपति सम्मान प्रमाणपत्र एवं तिपिटकाचरिय भिक्खु धम्मरक्खित पालि सम्मान से सम्मानित महामनीषी पूजनीय अग्गमहापण्डित प्रोफेसर भिक्षु सत्यपाल महास्थिवर का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से आनलाइन किया गया।

इस श्रद्धांजलि सभा में प्रो. रमेश प्रसाद (महासचिव, पालि सोसायटी ऑफ इण्डिया) ने अध्यक्षीय उद्बोधन करते हुए अग्गमहापण्डित प्रो. भिक्षु सत्यपाल महास्थिवर द्वारा प्रदत्त पालि व बौद्ध अध्ययन के अवदान पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूज्य भन्ते जी पर एक स्मारिका निकाला जायेगा। तदुपरांत स्वागत भाषण पालि सोसायटी ऑफ इण्डिया के सचिव डाॅ. भिक्षु नन्दरतन थेरो ने किया। डाॅ. सुरजीत कुमार सिंह ने भन्ते जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। तदुपरान्त भन्ते जी के गुरू प्रो. अंगराज चौधरी द्वारा भेजा गया विडियो स्लाइड किया गया।

इसके साथ ही साथ प्रो. के. टी. एस. सराओ, प्रो. राम कुमार राणा, प्रो. बिमलेन्द्र कुमार, प्रो. प्रीति सागर, प्रो. विजय कुमार सिंह, प्रो. सास्वति मुतसुद्दी, प्रो. राणा पुरषोत्तम कुमार सिंह, डाॅ. ललन कुमार झा, डाॅ. कृष्ण देव प्रसाद वर्मा, डाॅ. मुकेश कुमार वर्मा, डाॅ. भिक्षु तेजवरो थेरो, भिक्षु सुमनानन्द, डाॅ. कच्चायन श्रमण, भन्ते इन्द्रश्री बौद्ध,  डाॅ. सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, डाॅ. नीरज बोधि, डाॅ. मैत्रीवीर नागार्जुन, डाॅ. लाल जी मेधंकर, डाॅ. चन्द्रशेखर पासवान, डाॅ. तलअत परवीन, डाॅ. रजनीश कुमार सिंह, डाॅ. भरत कुमार भारती, श्री मुकेश गौतम ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपने विचार रखे।

श्रद्धांजलि सभा का शुभारम्भ बुद्ध वन्दना से हुआ, जिसका पाठ भिक्षु ज्ञानालोक थेरो और डाॅ. भिक्षु धर्मप्रिय थेरो ने किया। इस श्रद्धांजलि सभा का संचालन डाॅ. ज्ञानादित्य शाक्य ने सफलतापूर्वक किया तथा भिक्षु आलोक कुमार बौद्ध और  अजय कुमार मौर्य ने अपना तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

इस श्रद्धांजलि सभा में देश- विदेश के बौद्ध विद्वान्, बौद्ध भिक्षु, शिक्षक, शोधार्थी, बौद्ध उपासक तथा उपासिकाएँ सहित सैकडों प्रतिष्ठित लोग सम्मिलित हुए तथा अग्गमहापण्डित प्रो. भिक्षु सत्यपाल महास्थिवर के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किये।

Facebook Comments