कीटों के प्रबंधन में जैविक कीटनाशी व फेरोमोन ट्रेप ज्यादा लाभदायक

सर्व प्रथम संस्था के प्रबंधक मनोज कुमार ने स्वागत करते हुए प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर चर्चा की ।
इस अवसर पर आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बीजोपचार, अन्नभण्डारण , फसलों में कीट ,रोग प्रबंधन, मधुमक्खी पालन, मशरुम उत्पादन आदि पर समसामयिक जानकारी दी गयी। तथा बताया कि फसलों मे कीटो के प्रबंधन हेतु रसायनिक कीटनाशकों का प्रयोग न करे। यह स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। कीटों के प्रबंधन के लिये जैविक कीटनाशक, फेरोमोन ट्रेप का प्रयोग ज्यादा उपयोगी है।
डा.मनोज कुमार ,विषय वस्तु विशेषज्ञ ( अनुवांशिक एवं पादप प्रजनन). ने धान की खेती पर प्रकाश डालते हुए नर्सरी में सावधानी ,प्रजातियों, रोपाई/ बुआई की विधि पर जानकारी दी।
राजीव कुमार स़िंह ,विषय वस्तु विशेषज्ञ ( उघान) ने फल, सब्जी, फूल पोषण बाटिका , सब्जी नर्सरी आदि पर प्रकाश डाला।

Facebook Comments