Wednesday 29th of October 2025 09:44:51 AM

Breaking News
  • महागठबंधनने जारी किया “बिहार का तेजस्वी प्रण , हर परिवार के एक सदस्य को sarkari नौकरी का वादा |
  • आंध्रप्रदेश में मोंथा का लैंडफॉल ,90-100 किलोमीटर/घंटा से चल रही हवाएं |
  • दो वोटर कार्ड मामले में फंसे प्रशांत किशोर |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Feb 2021 6:18 PM |   411 views

महिला उत्पीड़न में त्वरित न्याय दिलाये सम्बन्धित अधिकारी-सुमन सिंह

सुलतानपुर-राज्य महिला आयोग की सदस्य  सुमन सिंह ने बुधवार को जनपद भ्रमण के दौरान स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के उद्देश्य से महिला जनसुनवाई/बैठक आयोजित की गयी, जिसमें कुल 5 प्रकरण प्राप्त हुये जो निम्न है- पूनम निषाद पुत्री तुलसीराम, निवासी ग्राम-अलहदादपुर, थाना-दोस्तपुर, तब्बसुम निशां पुत्री स्व0 अब्दुल निवासी ग्राम-चकरारी भीट, थाना-बल्दीराय, पूजा पाण्डेय पुत्री राधेश्याम निवासी ग्राम-खलिसपुर बरेहता, थाना-जयसिंहपुर, दीक्षा श्रीवास्तव पत्नी प्रमोद श्रीवास्तव निवासी ग्राम-जानकीशाह मंदिर, थाना-कोतवालीनगर, सुधा पाण्डेय पुत्री स्व0 कुबेर पाण्डेय निवासी-बढ़ैयावीर निकट बस स्टेशन, थाना-कोतवालीनगर जनपद- सुलतानपुर, उक्त प्रकरणों पर महोदया द्वारा सम्बन्धित को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 
 
इस अवसर पर अधीक्षक जिला महिला चिकित्सालय डाॅ0 वी0के0 सोनकर, डाॅ0 आर0 धर्मेन्द्र, जिला चिकित्सालय सुलतानपुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अशोक कुमार सतीश पाण्डेय, पी0एल0वी0 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अमित कुमार पाण्डेय, पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुलतानपुर, योगेश यादव पैरालीगल वालिंटर दिवानी विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा, प्रतिनिधि जिला कार्यक्रम अधिकारी रवीश्वर राव, राकेश कुमार सिंह प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रतिनिधि जिला समाज कल्याण अधिकारी आरजू नैयर सिद्धीकी, उपस्थित रहें।
 
उक्त कार्यक्रम के उपरान्त मा0 सदस्य द्वारा जिला कारागार सुलतानपुर के महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक अमिता दुबे एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहें। 
Facebook Comments