Thursday 6th of November 2025 06:00:26 PM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 5 Aug 2020 6:27 PM |   520 views

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रुप-रेखा तय की गयी

देवरिया-  आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व को मनाये जाने को लेकर कार्यक्रमो की रुप रेखा तैयार करने के लिये आज जिला पंचायत सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्र्रमो को अन्तिम रुप दिया गया तथा सभी कार्यक्रमों को सोशल डिस्टेसिंग के साथ ही सभी को मास्क लगाये जाने की अनिवार्यता की गयी।  
 
बैठक में तय कार्यक्रम अनुसार स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 13/14 अगस्त से ही जनपद के सभी शहीद स्मारको एवं महापूरुषो के स्थलो की साफ सफाई कराये जाने का निर्णय लिया गया इसके लिये ब्लाक स्तर हेतु खण्ड विकास अधिकारी एवं तहसील स्तर पर संबंधित तहसीलदार को एवं नगरीय क्षेत्र में अधिशासी अधिकारियों को उत्तरदायी बनाया गया। सभी कार्यालय भवनो को 14/15 की रात्रि में प्रकाशमान किये जाने के साथ समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने को कहा गया।
 
स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत 15 अगस्त के प्रातः 5 बजे सभी धार्मिक स्थलो पर प्रार्थना के साथ किये जाने का निर्णय लिया गया। प्रातः 06 बजे स्थानीय स्टेडियम में क्रास कन्ट्री रेस, 07 बजे सभी स्कूलो से प्रभात-फेरी निकाले जाने जिसमें कक्षा 10 से 12 तक के कम से कम छात्रो को सम्मिलित किये जाने का निर्देश दिया गया।
 
सभी सरकारी भवनो पर प्रातः 08 बजे झण्डा रोहण किया जायेगा। स्वतंत्रता सेनानियो एवं उनके आश्रितों का सम्मान इस बार उनके घरों पर जाकर किये जाने का निर्णय लिया गया, इसकी जिम्मेदारी संबंधित तहसीलदारों को सौपी गयी। बेसिक विद्यालयो में वृक्षारोपण किये जाने एवं नगर के सभी महापुरुषो के स्मारक स्थलो एवं प्रतिमाओं पर 09.30 बजे अधिकारियो द्वारा माल्यार्पित किया जायेगा।
 
10 बजे सभी स्कूलो में झण्डारोहण किया जायेगा। अपरान्ह 03 बजे नगर के वार्डो में साफ-सफाई  का कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालो को पुरष्कृत किया जाएगा। 11 अगस्त से 14 अगस्त तक अभियान  चलाकर साफ-सफाई कार्य को कराये जाने को कहा गया।  इस तरह के कार्यक्रम जनपद में तहसील व ब्लाकों से लेकर ग्रामीण अचल तक आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।
 
बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द, ए0डी0एम0 प्रशासन राकेश कुमार पटेल, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी गण, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी विकास साठे, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, ए0सी0एम0ओ0डा0 सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 पी0के0शर्मा, सहित अन्य अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।
 
Facebook Comments