Wednesday 14th of January 2026 10:18:27 PM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • उत्तर प्रदेश में वोटर लिस्ट पर सियासी बवाल ,संजय सिंह का आरोप -योगी -मोदी ने गायब किए 4.5 करोड़ वोट |
  • अमेरिका की मिसाइले तैयार ,कभी भी हो सकता है ईरान पर हमला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Jan 2026 7:01 PM |   24 views

आर्म्ड फोर्स वेटरन्स डे का हुआ आयोजन

कुशीनगर-आज आर्म्ड फोर्स वेटरन्स डे का आयोजन विंग कमांडर आलोक सक्सेना, अ0प्रा0/जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी तथा वैभव मिश्र, अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों एवं पदक विजेताओं को अंगवस्त्र, उपहार, प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
 
इस अवसर पर सीमा मिश्रा, पत्नी शहीद श्रीधर मिश्रा, श्रीमती प्रभावती देवी, माता स्व० अतुल कुमार शाही; श्रीमती देवा देवी, पत्नी शहीद श्याम शरण पाण्डेय; श्रीमती धर्मशिला देवी, पत्नी सिपाही संतोष यादव; पदक विजेता श्री शम्भू नाथ यादव; लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक कुमार के पिता सत्य प्रकाश जायसवाल तथा जनपद के सम्मानित पूर्व सैनिक कैप्टन एल०बी० त्रिपाठी, कैप्टन नागेन्द्र पाण्डेय, कैप्टन डी०एस० पाण्डेय, कैप्टन शमशुद्दीन, सूबेदार हरेंद्र राय, हवलदार अनिल सिंह, हवलदार एस०पी० गुप्ता सहित अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
 
उक्त आयोजन का सफल क्रियान्वयन कार्यालय के कर्मचारी प्रभाकर नाथ तिवारी (कनिष्ठ सहायक), राजेश कुमार गुप्ता एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से संपन्न हुआ।
Facebook Comments