वैद्य तारा कुशवाहा की मनाई गई 105वीं पुण्यतिथि
देसही देवरिया – ग्राम पिपरा मदन गोपाल के पोखरा बगीचा में वैद्य तारा बाबा की 105 वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई| उनके समाधि का सौंदर्यीकरण किया गया। गांव से बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चों की मौजूदगी में आयोजित इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में वक्ताओं ने तारा बाबा के जीवन एवं विचारों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उनके छठी पीढ़ी के प्रपौत्र गिरीश चंद्र कुशवाहा,उन्हें याद करते हुए कहा कि आज से लगभग 150 वर्ष पहले वैद्य तारा बाबा अगल- बगल के गांव के लोगों की चिकित्सा अपने जड़ी बूटियां से करते थे, जबकि उस समय चिकित्सा की व्यवस्था नगण्य थी। वे जहरबाद और पशुओं के थनेली की बीमारी के विशेषज्ञ थे।
गांव के कपिल देव यादव उन्हें याद करते हुए बताया कि उन्होंने इच्छा व्यक्त की थी कि हमारा अंतिम संस्कार किसी नदी घाट पर नहीं, बल्कि गांव के मातृ एवं पितृ भूमि बगीचे में करिएगा क्योंकि उन्हें इस बात का अभिज्ञान था कि इससे पवित्र भूमि कोई और नहीं हो सकती।
तारा बाबा के पांचवी पीढ़ी के उनके प्रपौत्र रामसेवक कुशवाहा ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद करते हुए बताया कि आज भी तारा बाबा द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की ख्याति दूर-दूर तक गांवों में फैली हुई है और लोग उनके समाधि की मिट्टी जहरबाद की दवा के रूप में प्रयोग करते हैं।
इस अवसर पर बोधिवृक्ष अर्थात पीपल का पौधा भी रोपित किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन गिरीश चंद्र कुशवाहा ने किया।
गांव के बच्चों एवं छात्रों की सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता आयोजित की गई और पुरस्कार वितरित किया गया।राम सुचित मौर्य,अरविंद कुमार कुशवाहा, पूर्व प्रधान इफ्तिखार अहमद, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिग्विजय सिंह, अनिल यादव,बरवा मीर छापर के प्रधान विष्णु कुशवाहा आदि ने भी अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य नौशाद राजा,पूर्व फौजी महेंद्र यादव, मुन्ना, पूर्व प्रधान देविकांत पांडे, राजेश,अनिरुद्ध,नीतीश,शशि,शैलेश,शंभू,संगीता निर्मला,मीना आदि लोग मौजूद रहे।
Facebook Comments
