Friday 5th of December 2025 05:06:26 PM

Breaking News
  • पुतिन दिल्ली पहुंचे ,भारत रूस की विशेष साझेदारी को मिलेगी रफ़्तार |
  • मई मस्जिद की नीव रखूँगा ,कोई रोक नहीं सकता ,TMC से निकाले गये हुमायूँ कबीर का बड़ा बयान |
  • इंडिगो में परिचालन संकट गहराया ,3 दिन में 300 से ज्यादा उड़ाने रद्द , पायलट संगठनों ने कम्पनी को ज़िम्मेदार ठहराया|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 2 Dec 2025 9:06 PM |   40 views

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

सलेमपुर -आज राजकीय महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया मे विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हरीश कुमार रहे। उन्होंने कहा कि आज के युग में एड्स एक महामारी है । एड्स HIV नामक वायरस के कारण होता है । जिसे जानकारी के द्वारा रोका जा सकता है। 

महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक कमला यादव ने कहा कि यह वायरस प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर देता है। जिससे व्यक्ति अंतिम अवस्था या गंभीर बीमारी का लक्षण उनके अंदर विकसित हो जाता है। इसलिए यह बीमारी भी कैंसर की तरह खतरनाक है। केवल जानकारी व बचाव ही इसका उपाय है। 
 
डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि एड्स के कारण आज दुनिया में जो मौतें हो रही हैं उसके लिए इलाज उपलब्ध नहीं है। 
 
डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि एड्स बचाव का उपाय जानकारी ही है । 
 
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण और छात्राएं उपस्थित रहे।
Facebook Comments