नेपाल सीमा से सटे थारू जनजाति ग्रामों में मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए लगेंगे बीएसएनएल के 09 टावर
बलरामपुर के विकास खंड पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम राजडेरवा थारू में मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन के प्रयासों से गांव तक बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्व में निर्मित बांधे पर खड़ंजा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया, जिसका शुभारंभ स्वयं जिलाधिकारी द्वारा श्रमदान कर किया गया।
खड़ंजा निर्माण पूर्ण होने पर ग्रामीणों को पक्का मार्ग की सुविधा उपलब्ध होगी तथा विशेषकर वर्षा ऋतु में होने वाली आवागमन की समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने थारू जनजाति के ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं एवं सुझावों को सुना तथा गांव को मूलभूत नागरिक सुविधाओं से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।नेपाल सीमा से सटे थारू बाहुल्य क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को मजबूत करने हेतु बीएसएनएल द्वारा 09 मोबाइल टावर स्थापित किए जाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है, जिसके पूर्ण होने पर क्षेत्र में नेटवर्क एवं संचार सेवाएं बेहतर हो सकेंगी।
इसी क्रम में डीएम द्वारा चित्तौड़गढ़ बंधा क्षेत्र का निरीक्षण भी किया गया, जहां पर्यटन विकास की संभावनाओं को देखते हुए सिंचाई विभाग के पुराने गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार कर उसे पर्यटक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किए जाने के निर्देश दिए गए। नवीनीकरण के बाद यह स्थल पर्यटकों के लिए नाइट हाल्ट सुविधा सहित आकर्षक पर्यटन बिंदु के रूप में विकसित होगा।
साथ ही स्थानीय आजीविका संवर्धन के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा रेस्टोरेंट संचालित कराया जाएगा। प्रशासन की इन पहल एवं योजनाओं से ग्राम राजडेरवा थारू सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क, संचार एवं पर्यटन विकास को नई गति मिलने की संभावना है।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता चित्तौड़गढ़ बंधा, ग्राम प्रधान राजडेरवा थारू व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Facebook Comments
