गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की संयुक्त औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन 3 दिसंबर को
देवरिया -जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि प्रदेश में औद्यानिक खेती को प्रोत्साहित करने और किसानों की आय में वृद्धि के उद्देश्य से गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की संयुक्त औद्यानिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन 3 दिसंबर को योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर में किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह करेंगे।
स्वर्णिम वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह गोष्ठी क्षेत्र के किसानों, बागवानी उत्पादकों, कृषि उद्यमियों और घरेलू निर्यातकों को आधुनिक तकनीकों एवं सरकारी योजनाओं से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। गोष्ठी में शहरी क्षेत्रों में रूफ टॉप गार्डनिंग को बढ़ावा देने, कम क्षेत्रफल में अधिक मूल्य वाली फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने तथा घरेलू स्तर पर उत्पाद तैयार करने वाले निर्यातकों को वैश्विक बाजार से जोड़ने पर विशेष चर्चा की जाएगी।कार्यक्रम में विशेषज्ञ शहरवासियों को छतों पर सब्जियां, फल और फूल उगाने की वैज्ञानिक तकनीक एवं इसके पर्यावरणीय लाभों के बारे में जानकारी देंगे।
वहीं छोटे एवं सीमांत किसानों को कम भूमि में अधिक लाभ देने वाली औद्यानिक फसलों—जैसे औषधीय पौधे, मसाले और पुष्प उत्पाद—की उन्नत विधियों से अवगत कराया जाएगा। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों की गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच बनाने से संबंधित विषयों पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में औद्यानिक विकास की अपार संभावनाएं हैं। यह गोष्ठी किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को नई गति प्रदान करेगी। कार्यक्रम में उद्यान एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसान, एफपीओ प्रतिनिधि और निर्यातक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
Facebook Comments

