डीएम ने उप कृषि निदेशक कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 6 कर्मचारी मिले अनुपस्थित
कानपुर नगर।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज उप कृषि निदेशक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति, व्यवस्था और कार्यालय स्वच्छता से संबंधित कई अनियमितताएँ सामने आईं।उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में छह कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इनमें प्रधान सहायक मनोज कुमार शुक्ला, अवर अभियंता आनन्द राव गौतम, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह और सुशील कुमार, कनिष्ठ सहायक अंकिता सिंह सेंगर तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हाकिम सिंह शामिल हैं। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी को 14 नवम्बर को अनुपस्थित चिह्नित किया जाए और उनका वेतन जिलाधिकारी की अनुमति के उपरांत ही जारी किया जाए।
निरीक्षण के दौरान पटल सहायकों के कक्षों में फाइलें अव्यवस्थित, मेज-कुर्सियों पर धूल, तथा दीवारों पर जाले पाए गए। जिलाधिकारी ने इसे असंतोषजनक बताते हुए कार्यालय व्यवस्था में तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने उप कृषि निदेशक को एक सप्ताह के भीतर पत्रावलियों को सुव्यवस्थित करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा।
एक कक्ष की खिड़कियों के शीशे टूटे पाए गए, जिन्हें देखते हुए डीएम ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि टूटे शीशों के कारण सुरक्षा और स्वच्छता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
कार्यालय परिसर में स्थित शौचालय का निरीक्षण भी संतोषजनक नहीं पाया गया। शौचालय की साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्टोर इंचार्ज तथा प्रधान सहायक मनोज कुमार शुक्ला के पास है, जो निरीक्षण के समय अनुपस्थित थे। इस पर जिलाधिकारी ने उनके विरुद्ध विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दर्ज करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यालय व्यवस्था में सुधार सुनिश्चित करने के लिए सभी बिंदुओं पर समयबद्ध कार्रवाई अपेक्षित है।
Facebook Comments
