नियमविरुद्ध चल रहे निजी अस्पताल सील हों, एफआईआर दर्ज की जाए : जिलाधिकारी
देवरिया-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएमओ कार्यालय स्थित धन्वंतरि सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बिना रजिस्ट्रेशन संचालित हो रहे निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम की जांच कर कार्यवाई करते हुए सील कर एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर शत-प्रतिशत ड्यूटी चार्ट डिस्प्ले हो। उन्होंने ने सख्त निर्देश दिये कि आपात्काल ड्यूटी में तैनात चिकित्सक एवं स्टाफ चिकित्सालय में रहना सुनिश्चित करें। इमरजेंसी केस में यदि कोई उपस्थित नहीं मिला तो उसके विरुद्ध कड़ी कारवाई की जायेगी। चिकित्सालय में तैनात सभी चिकित्सक एवं कर्मी अपनी निर्धारित ड्रेस मे रहें।
जिलाधिकारी कहा कि आमनजों की स्वास्थ्य सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। चिकित्सक पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य को करना सुनिश्चित करें। जो एमओआईसी गम्भीरता से कार्य नहीं करते उन्हें तत्काल हटाते हुए योग्य चिकित्सकों को तैनाती दी जाए।
गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराएं। जिलाधिकारी ने मातृ स्वास्थ्य, जननी सुरक्षा योजना, संस्थागत प्रसव सम्बंधित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ. अजय शाही, डॉ. एसके सिन्हा, सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, डॉ आरपी यादव, डॉ हरेंद्र कुमार जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम, सहयोगी संस्था के सीफार, यूनिसेफ़ के जिला प्रतिनिधि सहित एमओआईसी, बीपीएम, बीसीपीएम।
Facebook Comments
