“भाई” ने कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी पूजन एवं सहभोज का आयोजन किया
गोरखपुर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (भाई) के तत्वाधान में रेलवे मेडिकल कॉलोनी स्थित संरक्षक सुभास दुबे के आवास पर तुलसी पूजन एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य यजमान समाजसेवी त्रिभुवन मणि त्रिपाठी थे।
कार्यक्रम में उपस्थितजनों का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर “भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि “हम अपनी सनातन संस्कृति को बचाने और नई पीढ़ी को अपने रीति-रिवाज एवं त्योहारों से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।”
इसके बाद सभी उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से तुलसी पूजन किया और विश्व शांति की कामना के साथ एक-एक दीप प्रज्वलित किया।
महिला प्रतिभागियों — अनीता सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, वंदना दास और सारिका राय — ने समवेत स्वर में तुलसी महिमा का गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।
इस अवसर पर पुष्पदंत जैन, सुधा मोदी, प्रवीण श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, कीर्ति रमन दास, कनक हरि अग्रवाल, अनूप श्रीवास्तव, ध्रुव श्रीवास्तव, सरिता सिंह, पूजा गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, डॉ. सुरेश, चंद्र मोहन त्रिपाठी, मनीषा सिंह सहित “भाई” के सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें सभी लोगों ने परस्पर सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश देते हुए सहभागिता की।
Facebook Comments

